Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

राशन की कालाबाजारी, हितग्राही परेशान

  खनियाधाना जुंगीपुर , रेडी हिम्मतपुर में राशन वितरण में जमकर भ्रष्टाचार हितग्राहियों को एक ही योजना का राशन उपलब्ध की जा रही खानापूर्ति शिव...

 खनियाधाना जुंगीपुर , रेडी हिम्मतपुर में राशन वितरण में जमकर भ्रष्टाचार हितग्राहियों को एक ही योजना का राशन उपलब्ध की जा रही खानापूर्ति

शिवम पाण्डेय 


खनियाधाना/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्ती के बाद भी खनियाधाना जुंगीपुर , रेडी हिम्मतपुर  में राशन वितरण में जमकर भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं खनियाधाना

जुंगीपुर , रेडी हिम्मतपुर में  राशन वितरण में जमकर अनियमितताएं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है ग्रामीणों का आरोप है कि सेल्समैन द्वारा पात्रता से कम राशन दिया जा रहा है  जनता शिकवा-शिकायतों में उलझकर अधिकारियों से राशन दिलाए जाने की गुहार लगा रही है आरोप है कि अनेक उपभोक्ताओं के अंगुठे लगवाने के बाद भी उन्हें एक ही योजना का राशन उपलब्ध कराकर खानापूर्ति की जा रही है आज राशन लेने पँहचे ग्रामीणों को राशन लेने पहुंची तो उन्हें  एक योजना का ही राशन दिया गया, जबकि शासन के निर्देशों के मुताबिक प्रतिमाह कार्डधारियों को उनके हिस्से का राशन दिया जाना चाहिए। राशन न देने के बाद भी विक्रेता द्वारा मनमाने मरीके से उनके कार्ड में पिछले महीनों का शक्कर एवं मिट्टी तेल चढ़ा दिया गया है।इस बार दीनदयाल अंत्योदय अन्य योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एक माह में दो बार का राशन दिया जाना है पात्रता के बाद भी विक्रेताओं द्वारा हितग्राही को एक ही योजना का राशन उपलब्ध कराकर खानापूर्ति की जा रही है ग्रामीणों का आरोप है डीलर खाद्यान्न बचाकर उसकी कालाबाजारी कर रहे हैं।हितग्राही को एक ही योजना का राशन उपलब्ध कराकर खानापूर्ति की जा रही है। यह मामले पीडीएस की पहचान को कलंकित करने वाले हैं उच्च स्तर से जांच हुई तो कई गंभीर खुलासे होंगे

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles