विज्ञान मेले में बच्चों ने बनाए जल संचयन,ग्लोवल वार्मिंग के मॉडल अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुआ कार्यक्रम,कोलारस एसडीओपी विजय कुमार यादव...
विज्ञान मेले में बच्चों ने बनाए जल संचयन,ग्लोवल वार्मिंग के मॉडल
अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुआ कार्यक्रम,कोलारस एसडीओपी विजय कुमार यादव रहे मुख्य अतिथि
बदरवास/प्रतिवर्ष की भांति इस बर्ष भी बदरवास पब्लिक हाई स्कूल बदरवास द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया,छात्र - छात्राओं द्वारा विभिन्न विज्ञान मॉडल बनाये गये जिनमें शरीर की उत्सवर्जन तंत्र,पाचन तंत्र,सैटेलाईट,डेम वर्किंग मॉडल,धूम्रपान के दुषप्रभाव,रैनवाटर हार्वेस्टिंग,एमरजेंसी पावर बैंक लाइफटाइम वर्किग,पॉल्यूशन डीप इरीगेशन,सेालर सिस्टसम,स्मार्ट विलेज,सोलर पावर सिस्टम,सोलर सेल,एसिड रैन,स्मार्ट सिटी,पवन चक्की,सेव वाटर,ग्लोवल वार्मिंग,सौरमंडल,मिनी प्रोजेक्ट आदि को विज्ञान मॉडलों के रूप में प्रदर्शित किया गया। जिनके प्रेरणा स्त्रोत रहें विधालय के शिक्षक गण और साथ ही छात्रों द्वारा बाल मेले में स्टॉल लगाए जिनकी खरीदारी के लिए टोकन सिस्टयम रखा गया था।मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विजय कुमार यादव एस.डी.ओ.पी.कोलारस,अनिल भारद्वाज थाना प्रभारी बदरवास,एस.एस.रघुवंशी एस.आई. थाना बदरवास,अंगद सिंह तोमर बी.आर.सी. बदरवास,प्रदीप भार्गव तहसीलदार बदरवास,महेन्द्र सिंह यादव पूर्व विधायक कोलारस,भूपेंद्र सिंह यादव नपा उपाध्यक्ष बदरवास,अंशुल यादव युवा नेता,रामजीलाल शर्मा रिटा.शिक्षक, जगदीश शर्मा रिटा.शिक्षक,सुनील चतुर्वेदी वार्ड 15 के पार्षद एवं मोनू चतुर्वेदी वार्ड 14 पार्षद आदि ने छात्र - छात्राओं द्वारा बनाये गये विज्ञान मॉडलो देखा और उनकी जमकर तारीफ की साथ उन्हे प्रोत्साहित किया भविष्य में भी विज्ञान के क्षेत्र अपना योगदान देकर अपना और अपने पैरेंटस के साथ ही विधालय का नाम देश में रोशन करें,बच्चों के इस बेहतरीन प्रयास को नगर से पधारे नागरिको एवं छात्रों के पालकगणों ने भी सराहा इस कार्यक्रम की रूप रेखा विधालय संचालक रामवीर सिंह यादव,प्रदीप चतुर्वेदी,प्रदीप शर्मा एवं प्राचार्या मंजू राठौर सहित समस्त पब्लिक स्कूल का स्टॉफ जिसकी मेहनत और लगन से इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन संभव हो सका अंत में कार्यक्रम के समापन पर विधालय संचालक रामवीर सिंह यादव ने सभी अतिथियों,पत्रकारों,पालकगणों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों यह कहते हुए अभार व्यक्त कि आप सभी ने अपना अमूल्य समय निकाल कर इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए विधालय परिवार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया जाता हैं।
No comments