बिरसा मुंडा जयंती : अजाक्स कार्यालय में मनाया जनजातीय गौरव दिवस महापौर डॉ. सिकरवार व बीज निगम अध्यक्ष श्री गोयल के आतिथ्य में उत्कृष्ट कार...
बिरसा मुंडा जयंती : अजाक्स कार्यालय में मनाया जनजातीय गौरव दिवस
महापौर डॉ. सिकरवार व बीज निगम अध्यक्ष श्री गोयल के आतिथ्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली
प्रतिभाएं की गईं सम्मानित
ग्वालियर / आदिवासी समाज ने प्रकृति संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान में योगदान दें। यह कहना था महापौर डॉ. शोभा सिकरवार का। वे मंगलवार को भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में थाटीपुर स्थित अजाक्स कार्यालय में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। अध्यक्षता बीज निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल ने की।
विशिष्ट अतिथि नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री आशीष अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अशोक शर्मा, श्री अशोक जैन व सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री एचबी शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा, संत रविदास व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्वागत भाषण अजाक्स के जिलाध्यक्ष श्री मुकेश मौर्य ने दिया।
अध्यक्षता कर रहे बीज निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि आदिवासी वह समाज है, जिसने अंग्रेजों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसलिए हम सभी का आदिवासी समाज के उत्थान में योगदान देने का दायित्व है।
मुख्य वक्ता समाजसेवी श्री सीएस मालवीय ने आदिवासियों के अधिकार एवं उनके संरक्षण के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि श्री अशोक शर्मा ने कहा कि आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन को संरक्षित करने का काम कर रहा है।
इसके अलावा श्री रमेश अग्रवाल, श्री आशीष अग्रवाल व श्री अशोक जैन ने भी बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला। संचालन डॉ. कृष्णा सिंह व आभार डॉ. डीआर पवैया ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर इस अवसर श्री प्रदीप भूरिया, श्री रामगोपाल मिलन, श्री अमर सिंह, श्री शांतिप्रकाश राजौरिया, श्री मनोहर कटारिया, श्री जगदीश राजौरिया, श्री अतर सिंह जाटव, श्री रामनरेश विमल, श्री विजय सिंघानिया, श्री पुत्तू सिंह परिहार, श्री झड़ा सिंह गोयल, श्री ऊषा मौर्य, श्री ज्योति दोहरे, श्री कमलेश जाटव, श्री विवेक मौर्य आदि उपस्थित रहे।
दिए आदिवासी गौरव सम्मान
कार्यक्रम में समाज कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले सदस्यों को जनजातीय गौरव सम्मान दिया गया। इनमें श्री पवन कौशल, डॉ. मोहन धुर्वे, श्री नीरज गोड़िया, डॉ. दिनेश मरैया, श्री तेजकरण, श्री नारायण सिंह गौड़ शामिल हैं।
No comments