Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

शिक्षिका ने छिमछिमा हनुमान मंदिर ट्रस्ट में दान दी अपनी सारी संपति ....?

 शिक्षिका ने छिमछिमा हनुमान मंदिर ट्रस्ट में दान दी अपनी सारी संपति ....? श्योपुर /श्योपुर जिले के विजयपुर की महिला शिक्षक ने अपनी वसीयत भगव...

 शिक्षिका ने छिमछिमा हनुमान मंदिर ट्रस्ट में दान दी अपनी सारी संपति ....?

श्योपुर /श्योपुर जिले के विजयपुर की महिला शिक्षक ने अपनी वसीयत भगवान के नाम की है। पति और दो बेटे होने के बाद भी महिला ने 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की संपत्ति छिमछिमा हनुमान मंदिर ट्रस्ट के नाम की है। महिला शिवकुमारी जादौन विजयपुर क्षेत्र के खितरपाल गांव के सरकारी स्कूल में पदस्थ हैं।

शिवकुमारी ने अपनी वसीयत में लिखा है कि मेरे मरने के बाद मेरा मकान और चल अचल संपत्ति मंदिर ट्रस्ट की होगी। बैंक-बैलेंस और जीवन बीमा पॉलिसी से मिलने वाली राशि से लेकर सोना चांदी को भी उन्होंने मंदिर ट्रस्ट को दे दिया है। उन्होंने अपील की है कि उनके मरने के बाद क्रिया कर्म मंदिर ट्रस्ट के लोग मिलकर करें। शिवकुमारी की संपत्ति में मकान, प्लाट, शासन से मिल रहा वेतन, जीवन बीमा पॉलिसी की राशि, सोने-चांदी के आभूषण से लेकर करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत छिमछिमा हनुमान मंदिर ट्रस्ट के नाम कर दी है। वह जब तक जिएंगी, तब तक मकान में रहेंगी। उनके बाद का मकान मंदिर ट्रस्ट का हो जाएगा, ऐसा उन्होंने अपनी वसीयत में लिख कर दिया है। शिवकुमारी जादौन रोज समय से स्कूल पहुंच कर बच्चों को पढ़ाती हैं। शिवकुमारी ने बताया कि वह ईश्वर से बहुत प्रेम करती हैं, सुबह से लेकर रात तक वह भगवान का स्मरण करती हैं। पूजा-पाठ करना उनके जीवन का सबसे अहम हिस्सा बन गया है। उनका कहना है कि वह मोह-माया में न पड़ जाएं, इसलिए जीवन भर की पूंजी को हनुमान मंदिर ट्रस्ट के नाम किया है...?


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles