Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जमीन पर महापुरुषों की मूर्ति लगाने और फिर विवाद के हालात बनने के चलते एसपी ने सख्त एक्शन

 जमीन पर महापुरुषों की मूर्ति लगाने और फिर विवाद के हालात बनने के चलते एसपी ने सख्त एक्शन ग्वालियर में सरकारी जमीन पर महापुरुषों की मूर्ति ल...


 जमीन पर महापुरुषों की मूर्ति लगाने और फिर विवाद के हालात बनने के चलते एसपी ने सख्त एक्शन

ग्वालियर में सरकारी जमीन पर महापुरुषों की मूर्ति लगाने और फिर विवाद के हालात बनने के चलते एसपी ने सख्त एक्शन लिया है। ग्वालियर के बिलौआ में गौशाला की सरकारी जमीन पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित किए जाने के मामले में एसपी के निर्देश पर 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज  की गई है। वही मौके से बाबा साहब की मूर्ति को हटवाकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया

दरअसल ग्वालियर जिले के बिलौआ में बाबा साहब की मूर्ति रखने के बाद विवाद हो गया। बहादुरपुर वार्ड में बहुजन समाज के लोगों ने सरकारी जमीन पर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कर दी। जबकि वह जमीन गौशाला के लिए प्रस्तावित जमीन थी, ऐसे में सरकारी जमीन से मूर्ति हटाने की सलाह देने पहुंची पूर्वमंत्री इमरती देवी की स्थानीय महिलाओं से तीखी बहस हो गयी। इमरती देवी ने लोगों को गौशाला की जमीन से मूर्ति हटाने के लिए जब कहा तो यह बात सुनकर महिलाओं ने इमरती को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। महिलाओं का गुस्सा इस कदर पारा पकड़ा की उन्होंने इमरती को चप्पल की माला पहनाने की धमकी दे डाली। ग्रामीण महिलाएं कहती नजर आई कि..... 

"पहले हमये पांव छूअती तुम, अब छू रहे हम फिरऊ हमई नई हो रई कोउ सुनबाई, अब हम पांव न छुए चप्पल की माला डालें" 


इसके पहले भितरवार के गोहिंदा गांव में भी सरकारी जमीन पर अंबेडकर प्रतिमा लगाने का विवाद तूल पकड़ा था जिसके बाद मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए CRPC 145 के तहत कार्रवाई की थी। जिसके चलते तनावपूर्ण माहौल खत्म किया जा सके। बहरहाल बिलौआ मामले में गौशाला की सरकारी जमीन से बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा को हटवा कर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है। वहीं जिले घट रहे इस घटनाक्रम पर एसपी अमित सांघी का कहना है कि महापुरुषों की मूर्ति लगाने के लिए उनके पास प्रस्ताव आना चाहिए। बिना परमिशन के कोई भी महापुरुषों की मूर्ति सरकारी जमीन पर नहीं लगा सकता है। ग्वालियर में सरकारी जमीन पर मूर्ति लगाने का ट्रेंड चल गया है अगर कोई व्यक्ति सरकारी जमीन पर किसी भी महापुरुष मूर्ति लगाने का प्रयास करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles