Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

ग्राम पंचायतों में गौशाला पर करोड़ों खर्च फिर भी सड़क पर गोवंश

  खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायतों में गोशालाओं पर करोड़ों खर्च करने के बाद भी गोवंश सड़कों पर रोज हो रही हादसों का शिका                      ...

 खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायतों में गोशालाओं पर करोड़ों खर्च करने के बाद भी गोवंश सड़कों पर रोज हो रही हादसों का शिका                                                           खास खबर/ शुभम पांडे 


खनियांधाना/खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायतों में गोशालाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। करोड़ों खर्च करने के बाद भी गोवंश सड़कों पर अपना डेरा जमाए हुए है। इसके पीछे कारण यह है कि जिन पंचायतों में गौशालाएं बन कर तैयार हो चुकी हैं। उनमें से अधिकतर का संचालन मनमाने ढंग से किया जा रहा है। जिससे पशुओं को गोशालाओं में स्थान न मिलने के कारण ऐसे पशु सड़कों पर अपना डेरा जमाए रहते हैं। पशुओं के सड़कों पर डेरा जमाए रहने के कारण सड़कों पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

 खनियाधाना जनपद पंचायत के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में घटिया निर्माण कर के लाखो रुपए निकाल लिए गए और मौके पर कल गौ शालाओं में गौ माताओं की हालात अत्यंत दयनीय है जानकारी के अनुसार  खनियाधाना जनपद ग्राम पंचायत मुहांसा,गोलाकोट,गोलाकोट,नदनवारा,कफार, मायापुर,हिंडोराखेड़ी,मनका,बामौरकलां,पोठयाई, आदि ग्राम पंचायतों में गौशाला सरपंच सचिव ने कमाई का जरिया बना कर घटिया निर्माण कराकर इन की राशि खुद सरपंच सचिव ने हड़प ली गौशाला का निर्माण भी इतना घटिया हुआ है कि अब कब धराशाई हो जाए इसका भी भरोसा नहीं है एक तरफ सरकार ने लाखों करोड़ों खर्च करके खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण करवाया है

लेकिन जमीनी हकीकत तो इससे सीधी उलट है। सड़क पर बेसहारा खड़ी गोमाताएं जहां इन गो-भक्तों और गो-भक्त सरकार को आईना दिखा रही हैं, वहीं रात हो या दिन दुर्घटनाओं का सबब बन रही हैं। शहर में शायद ही कोई दिन जाता हो जिस दिन सड़क पर पशु से टकरा कर कोई दुर्घटना न होती हो। रात के समय में स्थिति और भी भयावय हो जाती है। इससे केवल इंसान ही नहीं बल्कि गो-माता भी दुर्घटना का शिकार हो रही हैं।मध्यप्रदेश में 10 वर्ष की कांग्रेस सरकार को बदलने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती गौ-माता की सेवा के नाम पर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में सफल हुई थी भले ही भाजपा के मुख्यमंत्री बदल गये किन्तु प्रदेश में कुछ समय छोड़कर निरंतर भाजपा की सरकार बनती चली आ रही है बीच में कुछ समय के लिये बनी कांग्रेस की सरकार ने गौशाला निर्माणा के नाम पर सराहनीय पहल की थी किन्तु कमीशन खोरी, चारे से लेकर पानी एवं देख रेख के अभाव में खनियाधाना जनपद ग्राम पंचायत मुहांसा,गोलाकोट,नदनवारा,कफार, मायापुर,हिंडोराखेड़ी,मनका,चमरोआ,

गौशालाऐं बीरान पड़ी हुई है और गौ-माता कलयुग में आंसू बहाते हुये पूछ रही है कि मेरे नाम पर आपने सरकार बनाई किन्तु मुझे भूख प्यास, बीमारी एवं सड़को पर मरने के लिये छोड़ दिया जबकि मेरा दूध से लेकर पेशाव एवं गोबर तक लोगो के उपयोग में आता है फिर गौ-माता को सड़कों पर मरने के लिये छोड़ दिया और जीव भक्षण करने वाले जीव की आगवानी से लेकर व्यवस्था के नाम पर सरकार ने करोड़ों खर्च कर दिये और आज स्थिति यह है कि गौ-माता भाजपा सरकार के कार्यकाल में भूख प्यास, बीमारी से लेकर दुर्घटना के चलते प्रतिदिन दम तोड़ रही है। 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles