Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने घोटलेबाज पराशर के खिलाफ रैली निकाल कर घर के आगे किया प्रदर्शन

  सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने घोटलेबाज पराशर के खिलाफ रैली निकाल कर घर के आगे किया प्रदर्शन बैंक कर्मीयों द्वारा किए गए इस अनोखे प्रदर्शन ...

 सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने घोटलेबाज पराशर के खिलाफ रैली निकाल कर घर के आगे किया प्रदर्शन

बैंक कर्मीयों द्वारा किए गए इस अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए कस्बे में भीड़ लग गई।

आमजन को पराशर की असलीयत बताने के लिए आयोजित कराया नुक्कड़ नाटक

कोलारस/ प्रदेश का सबसे बड़ा करोड़ो रुपए का सहकारी बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी बैंक कर्मी राकेश पराशर के विरोध में सड़कों पर उतरे सैकड़ों बैंक कर्मी किया अनोखा प्रदर्शन 

कोलारस सहकारी बैंक घोटले के मुख्य आरोपी राकेश पराशर के खिलाफ जिले भर से आये सहकारी बैंक  के कर्मचारियों ने कस्बे में एक रैली निकली और घोटलेबाज राकेश पराशर के रामेश्वर धाम मंदिर पर स्थित निवास स्थान पर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने राकेश पराशर की असलीयत आमजन के सामने लाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती दी। जिसमें बैंक घोटले से जुड़े उसके सहयोगियों के साथ मिलकर उसने इतने बड़े घोटले को किस तरह अंजाम दिया, उसका पूरा चित्र नुक्कड़ नाटक के जरिए दिखाया गया।

केन्द्रीय सहकारी बैंक के जीएम अरस्तु प्रभाकर ने बताया कि राकेश पराशर के परिवार के सदस्यों ने बैंक के करोड़ों रूपए का गवन किया और बैंक के उन रूपयों से उसने अपनी जीवनशैली बदल ली। इससे आम जनता का बैंक से भरोसा उठ गया और बैंक की छवि धूमिल हुई है। ऐसी स्थिति में आमजन को जागरूक करने और बैंक की विश्वनीयता बरकरार रखने के लिए जिलेभर से बैंक कर्मचारियों को कोलारस बुलाया गया, जिन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर घोटलेबाज राकेश पराशर के खिलाफ प्रदर्शन किया। रैली नगर पंचायत कार्यालय से प्रांरभ होकर कस्बे के विभिन्न मार्गा से होती हुई रामेश्वरधाम मंदिर पर स्थित आरोपी के निवास स्थान पहुंची। जहां स्थानीय कलाकारों ने आरोपी द्वारा बैंक के रूपयों का  किस तरह गवन किया है, इसकी पूरी फिल्म नाटक के माध्यम से दिखाई गई है, जिसमें दिखाया गया है कि राकेश ने किस तरह पिंकी को सब्जबाग दिखाकर उसे आकर्षित किया और कैसे पिंकी और उसके परिवार को मालामाल कर दिया। किस तरह उसने बैंक के रूपयों से लग्जरी वाहनों की खरीदरी की और अलीशन मकान के साथ-साथ जमीनें खरीदी थी, ये सब नाटिका के माध्यम से आमजन को दिखाया गया। बैंक कर्मीयों द्वारा किए गए इस अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए कस्बे में भीड़ लग गई





No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles