नरवर सरकारी स्कूलों में पड़े ताले शिक्षा व्यवस्था भंग ग्रामीण बोले 8 दिन में 2 दिन खुलता है स्कूल राजेश नरवरिया करैरा /करैरा विधानसभा क...
नरवर सरकारी स्कूलों में पड़े ताले शिक्षा व्यवस्था भंग
ग्रामीण बोले 8 दिन में 2 दिन खुलता है स्कूल
राजेश नरवरिया
करैरा /करैरा विधानसभा के नरवर ब्लॉक में आने वाले छत्तीसगढ़ की मढैया प्राथमिक स्कूल पर स्वदेश न्यूज़ की टीम पहुंची तो दुपहर 3 बजे ही स्कूल में ताले पड़े नजर आए न कोई बच्चा नजर आ रहा था ना कोई शिक्षक नजर आ रहा है ऐसे में ग्रामीणों से बातचीत की तो ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना रहा है कि यह स्कूल 8 दिन में 2 दिन खुलता,और शिक्षक कभी 11:00 बजे आते हैं कभी 12:00 बजे और कभी 2:00 बजे स्कूल में ताला डाल कर चले जाते हैं शिक्षक अपनी ड्यूटी करने आते हैं 1 घंटे के लिए स्कूल में कोई पढ़ाई नहीं होती स्कूल में गंदगी का अंबार लगा है घास खड़ा है वीडियो में साफ तौर पर देखा जाए तो स्कूल ऐसा दिख रहा है जैसे बरसों से स्कूल खुला ही ना हो एक तरफ सरकार बच्चों को पढ़ाने के लिए सीएम राइस स्कूल खोल रही है दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों के शिक्षक 60हजार रुपए वेतन लेने के बाद भी घर आराम से सो रहे हैं सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली वही स्कूल में देखा गया तो शौचालय बाथरूम भी खसरा हालत में पड़े हैं जो कभी यूज़ ही नहीं हुए हैं स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हालत में पड़ी है शिक्षकों का स्कूल की तरफ कोई ध्यान नहीं है शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही।
No comments