’ खुशियों की दास्तां’ सांसद नेत्र शिविर के माध्यम से लौटी ऑखो की रोशनी श्योपुर/केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श...
’
खुशियों की दास्तां’
सांसद नेत्र शिविर के माध्यम से लौटी ऑखो की रोशनी
श्योपुर/केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में अंधत्व निवारण हेतु जिला चिकित्सालय श्योपुर में गत दिनों आयोजित विशाल सांसद नेत्र शिविर के माध्यम से कई लोगों को नेत्र ज्योति मिली है। इफको संस्था द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित उक्त नेत्र शिविर में 650 लोगों के मोतियाबिन्द के सफल ऑपरेशन किये गये है।
लगभग 60 वर्ष की आयु के वार्ड 17 श्योपुर निवासी श्री काडूलाल एवं 65 वर्ष के ग्राम रतोदन निवासी श्री बृजमोहन भी उन नेत्र रोगियों में शामिल है, जिनकी ऑखो की रोशनी उक्त शिविर के माध्यम से लौटी है। श्री काडूलाल ने बताया कि ऑखों में मोतियाबिन्द होने से देखने में कठिनाई हो रही थी। जब उन्हें पता चला कि जिला चिकित्सालय श्योपुर में निशुल्क ऑपरेशन के लिए शिविर लगाया जा रहा है, तो वह अपने परिजनो के साथ जांच कराने के लिए पहुंचे। जांच के उपरांत उनका ऑपरेशन हुआ और उनकी आखो की रोशनी वापस लौट आई। वे कहते है कि शिविर में निशुल्क ऑपरेशन तो हुआ ही बल्कि आने-जाने और ठहरने की भी निशुल्क रूप से बेहतर व्यवस्थाएं की गई थी।
इसी प्रकार श्री बृजमोहन भी ऑपरेशन होने के बाद काफी प्रंसन्न है, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर लगते रहना चाहिए, जिससे लोगों को निशुल्क रूप से नेत्र ऑपरेशन की सुविधाएं मिलती रहें। इस शिविर के माध्यम से उन्हें नेत्र ज्योति प्राप्त हुई है और वह केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सासंद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रदेश सरकार की इस पहल से काफी खुश है और उन्हें धन्यवाद प्रदान करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त करते है।
No comments