बे चिराग गांव दमानी फिर से होगा रोशन कलेक्टर ने किया भ्रमण राजस्व ग्राम घोषित करने के निर्देश श्योपुर/श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र में सु...
बे चिराग गांव दमानी फिर से होगा रोशन
कलेक्टर ने किया भ्रमण राजस्व ग्राम घोषित करने के निर्देश
श्योपुर/श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र में सुदूर वन क्षेत्र स्थित 28 परिवारों का धामनी गांव फिर से रोशन होगा बेचारी पंचायत से 10 किलोमीटर दूर फॉरेस्ट एरिया के ग्राम को राजस्व ग्राम घोषित करने के निर्देश कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा मौके पर उपस्थित एसडीएमसी श्री नीरज शर्मा को दिए गए।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा आज धामानी गांव पहुंचे तथा तथा ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान राजस्व, वन, महिला बाल विकास, शिक्षा, बिजली, पीएचई, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी भी वहां मौजूद रहे।
श्री शिवम वर्मा ने एसडीएम श्री नीरज शर्मा को निर्देश दिए कि आसपास के गांव से यह बच्चों की पढ़ाई के लिए तत्काल ही एक टीचर तैनात किया जाए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में बिजली के विधिवत कनेक्शन करने की कार्रवाई कल से शुरू की जाए।
पीएचई के अधिकारी नलजल योजना के तहत पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे इसके साथ ही गांव में मिनी आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना भी होगी।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने एसडीएम एवं एसडीओ बन को निर्देश दिया कि वन अधिकार अधिनियम के तहत जिन परिवारों को कृषि भूमि के पट्टे दिए गए हैं, उन भूमियों का सीमांकन राजस्व एवं वन विभाग के दल द्वारा किया जाए तथा उन्हें भूमि का चिन्हकन कर अवगत करा दिया जाए।
ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड के माध्यम से खाद्यान्न माह प्राप्त हो रहा है खाद्यान्न की दुकान पंचायत मुख्यालय बेचाई पर है, इसके अलावा इसके अलावा कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने एसडीएम तथा जनपद के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सूर्यदाह की ओर से धामानी गांव तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक सड़क बनाई जाए जिससे आवागमन सुलभ हो सके।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार मेडिकल टीम द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम में 16 परिवारों की आवास स्वीकृत हुए हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने अवगत कराया कि वन विभाग द्वारा आवास निर्माण पर रोक लगाई गई है। इस संबंध में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम धमनी को शीघ्र राजस्व ग्राम घोषित कर दिया जाएगा तथा आवास निर्माण की समस्या हल भी होगा।
उल्लेखनीय है कि पंचायत बेचाई का धामनी गांव में निवासरत परिवारों के विगत कुछ वर्षों में यहां से बाहर चले जाने के कारण यह गांव में चिराग जैसी स्थिति में पहुंच गया था। गांव के स्कूल में एक भी बच्चा दर्ज नहीं होने के कारण स्कूल को बंद कर दिया गया था। इसके बाद पीएम आवास मिशन में 16 परिवारों के आवास स्वीकृत होने तथा वन अधिकार अधिनियम के तहत सभी आदिवासी परिवारों को कृषि भूमि का पट्टा मिलने पर सभी लोग अब यही फिर से निवास करने लगे हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि अब सब लोग यही रहना चाहते हैं और खेती कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा आज सभी अधिकारियों को लेकर ग्राम दमानी पहुंचे और सही विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित गतिविधियां एवं योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को तत्काल देना शुरू करें इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम श्री नीरज शर्मा, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पांडे सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments