ग्राम पंचायत देहरी, पगारा (राधौगढ़) में निर्माण कार्य का कलेक्टर द्वारा किया गया निरीक्षण निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समय-सीमा में प...
ग्राम पंचायत देहरी, पगारा (राधौगढ़) में निर्माण कार्य का कलेक्टर द्वारा किया गया निरीक्षण
निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश
गुना/ कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक द्वारा जनपद पंचायत राघौगढ अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत देहरी में अमृत सरोवर तालाब भाना के खेत के पास मजरा कनकटा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने लंबित भुगतान हेतु बिल तैयार किये जाकर भुगतान की कार्यवाही शीघ्र किये जाने के निर्देश दिए एवं कार्य पर शेष मजदूरी शीघ्र निकालने के भी निर्देश दिए। साथ ही वेस्टवियर 15 दिवस में पूर्ण कराने के निर्देश दिए तथा समय-सीमा में सीसी जारी करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत देहरी के सार्वजनिक कूप का निरीक्षण किया गया, जिससे लगभग 25 परिवारों के पेयजल की पूर्ति हो रही है। उक्त कूप की गुणवत्ता एवं उपयोगिता पर प्रसन्नता व्यक्त की। ग्राम पंचायत देहरी के ग्राम कनकटा के प्राथमिक विद्यालय/माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मध्यान्ह भोजन की गुण्वत्ता देखी गई। बच्चों से शिक्षा पर चर्चा की गई तथा सभी शिक्षकों को समय पर आने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री शम्भू के खेत के पास वाले तालाब का निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य के वेस्टवियर क्षतिग्रस्त पाया गया। उक्त तालाब की गुणवत्ता ठीक न होने के कारण संबंधित उपयंत्री को नोटिस दिये जाने के निर्देश दिए साथ ही ग्राम पंचायत को वेस्ट वियर दुरूस्त कराने के भी निर्देश दिए। ग्राम पंचायत पगारा अन्तर्गत अमृत सरोवर तालाब हेतु साईट का निरीक्षण किया गया। संबंधित उपयंत्री/ सहायक यंत्री को समय-सीमा में तकनीकि स्वीकृति जारी कर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराये जाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत पगारा में परकोलेशन टेंक निर्माण का निरीक्षण किया, उपरोक्त कार्य को समय-सीमा में पूर्ण/गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद राघौगढ़ श्री शैलेन्द्र यादव सहित उपयंत्री/ सहायक यंत्री उपस्थित रहे।
No comments