बदरवास रेंज में, खैर के जंगलों की अवैध कटाई जोरो पर गणेश खेड़ा में ग्रामीणों ने अवैध रूप से कटी हुई खैर की लकड़ी से भरे ट्रेक्टर को पकड़ा, वी...
बदरवास रेंज में, खैर के जंगलों की अवैध कटाई जोरो पर
गणेश खेड़ा में ग्रामीणों ने अवैध रूप से कटी हुई खैर की लकड़ी से भरे ट्रेक्टर को पकड़ा, वीडिओ हुई वायरल
बदरवास /कोलारस तथा बदरवास वन परिक्षेत्र सहायक गणेश खेड़ा बीट ग्राम सोनपुरा, लेवा पंचायत के ग्राम मानपुर से लगी हुई वन विभाग की हजारों बीघा वन भूमि पर गये हुये जीवित पेड़ों को वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से पेड़ों को काटकर भूमि को जोतकर अतिक्रमण किया जा चुका है वर्तमान में मानपुर से लेकर सोनपुरा आदि ग्रामों के आस पास की हजारों बीघा वन भूमि वन अधिकारी की मिली भगत से अतिक्रमण कारियों द्वारा वन काटकर अतिक्रमण कर लिया गया है साथ यह क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है वर्तमान में भी वन भूमि पर कब्जा करने का क्रम जारी होते हुये भी वन विभाग के आला अधिकारी मौन बने हुये है हजारों बीघा भूमि पर अतिक्रमण होने के बाद भी अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही अतिक्रमण कारियों के खिलाफ नहीं की जा रही है ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी आते है और हपता बसूली कर ले जाते है और अतिक्रमण कारियों को रोकने की वजह उन्हें वन को उजाड़वाने का कार्य कर रहे है जहां ग्रामीणों के पसू चरने जाते थे आज वहां खेती की जा रही है वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से वन विभाग की हजारों बीघा जमीन अतिक्रमण की गिरफ्त में ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें जानवरों को चराने के लिये भी भूमि अतिक्रमण कारियों द्वारा छोड़ नहीं जा रही है।
हरे भरे पेड़ काट कर खेत के खेती करने फार्म बनाने में लगे हैं बेवकूफ होकर जंगल काट रही है भू-माफिया डिप्टी रेंजर वनरक्षक की सांठगांठ व मिली भगत से जंगल की खटाई की जा रही है आखिरकार अतिक्रमण हजारों बीघा पर किया जा रहा है आखिरकार क्या मामला है सोनपुरा पर हजारों बीघा वन भूमि पर से अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया जाता है जिम्मेदार अधिकारी पैसा लेकर जंगल का सफाया करवा रहे हैं खैर के पेड़ 80-90 खटे पड़े है अभी जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे बताया जा रहा है कि भू-माफियाओं से अच्छे पैसों के संबंध वना रखे है जिनके चलते आखिरकार जिन पर कार्यवाही की जानी चाहिये वन को संरक्षण दिया जा रहा है।
सोनपुरा मे वन भूमि की जमीन पर एक दर्जन डीजल इंजन मोटर से खेती की जा रही है आखिरकार इने जप्त क्यों नहीं किया जाता है जिम्मेदार अधिका
री के सामने चलते हैं ट्रैक्टर 10 साल पहले 4 प्लांटेशन बनाएं थे जिन को उजाड़ कर खेती की जा रही है आखिरकार अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि -
वन विभाग के हपता बसूलने अधिकारी आते है और खडे होकर वन भूमि को भू-माफियाओं द्वारा जोत्ते देखते है कई शिकायत खिफवा करने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है कार्यवाही के नाम पर सिर्फ और सिर्फ दिखावा किया जाता है क्या विधानसभा क्षेत्र में बैठे वन विभाग के अधिकारियों को यह हजारों वीघा वन भूमि उजडती हुई दिखाई नहीं देती है क्या जिले में बैठे वन विभाग के आला अधिकारियों को भू-माफियाओं को संरक्षण दे रखा है इस लिये यह हजारों वीघा वन भूमि दिखाई नहीं दे
No comments