Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने फीता काट किया निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ

  कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने फीता काट किया निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ  ग्वालियर/कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने श्र...

 




कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने फीता काट किया निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ 

ग्वालियर/कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय विज्ञान कॉलेज चेतकपुरी ग्वालियर पर यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का फीता काटकर शुभारंभ किया। 

इस दौरान एसडीएम श्री युनुश कुरैशी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार, संस्थापक सदस्य श्री राजू सिंह कुशवाह, संयुक्त संचालक आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा श्री सोनू प्रकाश, सहायक संचालक श्री रामलखन मीणा, शिक्षक श्री टीकासर बंसल, कुमारी किरण भारती, श्री संतोष सिंह, श्री बलराम प्रजापति, श्री विष्णु योगी, श्री महेंद्र हंसोरिया, कुमारी निशा लालावत, श्री राजकुमार खड़ियार, श्री अंकीत योगी,श्री दुर्गेश कुमार बारी, कुमारी मनीषा सौर, श्री चरत ललावत, श्री भरत ललावत, अजय जाटव, राहुल माहौर और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि यह छोटी सी शुरुआत है जिसका भरपूर फायदा उठाए। 

कोचिंग संचालन के संबंध में सहायक संचालक श्री रामलखन मीणा ने विस्तार से बताया है कि 10 दिसंबर से सुबह 8 बजे से 10 बजे तक निःशुल्क कोचिंग क्लासेज पीरियड अनुसार संचालित होगी। 

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं आदर्श परिवार तथा आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर श्री परीक्षित भारती के सहयोग से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की निःशुल्क कोचिंग क्लासेज 10 दिसंबर से श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय विज्ञान कालेज चेतकपुरी ग्वालियर पर नियमित रूप से शुरू की जा रही है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles