Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

रंग शिल्प कला समारोह; महिला शक्ति कला प्रदर्शनी की तैयारियां आरंभ

रंग शिल्प कला समारोह; महिला शक्ति कला प्रदर्शनी की तैयारियां आरंभ  ग्वालियर / रंग शिल्प समिति कला समारोह अंतर्गत प्रथम चरण में 24 दिसंबर से ...




रंग शिल्प कला समारोह; महिला शक्ति कला प्रदर्शनी की तैयारियां आरंभ 

ग्वालियर / रंग शिल्प समिति कला समारोह अंतर्गत प्रथम चरण में 24 दिसंबर से  आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर बैजा ताल, ग्वालियर की कला दीर्घा  में महिला शक्ति कला प्रदर्शनी का आयोजन होगा । आज इस संबंध में संपन्न बैठक में महिला कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आश्वासन दिया । कुछ कलाकारों ने तो प्रदर्शनी में  अपनी हिस्सेदारी  भी आरक्षित करवा   ली है । उल्लेखनीय है कि इस प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए महिला कलाकार अपनी पेंटिंग के चित्र और स्वयं की संक्षिप्त जानकारी आयोजन समिति को तुरंत उपलब्ध कराएं ताकि कलाकृति चयन में आसानी हो तथा  कैटलॉग भी तैयार किया जा सके । इस बार की कला प्रदर्शनी में नगर से बाहर के भी कई के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई है । 

रंग शिल्प समिति के इस प्रतिष्ठा आयोजन के दूसरे चरण में सामूहिक प्रदर्शनी के साथ-साथ कलाकृति निर्माण शिविर भी चलाया जाएगा । इस शिविर में कलाकार जहां अपनी पेंटिंग तैयार करेंगे वही दशकों से भी रूबरू होंगे तथा उनसे संवाद भी करेंगे । ललित कला के प्रति जन अभिरुचि जागृत करने की दिशा में संकल्पित प्रयास किया जाएगा । कला समारोह के अंतिम चरण में कला दौरान बनाई गई कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जावेगा । 

बैठक में वरिष्ठ कलाकार द्वय  श्री के पी श्रीवास्तव. श्री प्रकाश सक्सेना बत्ती. संस्था सचिव डॉक्टर बलवंत भदोरिया, डॉक्टर संजय धवले, डॉक्टर ओपी माहोर,  सुभाष अरोड़ा, श्रीमती नेहा तैलंग,  श्रीमती अर्चना सागर, श्रीमती शोभा सक्सेना, श्रीमती जिज्ञासा, श्रीमती स्नेह लता, श्रीमती राजबाला अरोड़ा सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे ।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles