Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कलेक्टर की मौजूदगी में दूरस्थ ग्राम छिरैंटा में लगी चौपाल

  कलेक्टर की मौजूदगी में दूरस्थ ग्राम छिरैंटा में लगी चौपाल ग्रामीणों ने खुलकर बताईं अपनी समस्यायें   ग्रामीणों से संवाद कर कलेक्टर श्री सिं...

 



कलेक्टर की मौजूदगी में दूरस्थ ग्राम छिरैंटा में लगी चौपाल

ग्रामीणों ने खुलकर बताईं अपनी समस्यायें  

ग्रामीणों से संवाद कर कलेक्टर श्री सिंह ने जानी योजनाओं की जमीनी हकीकत  


ग्वालियर /   संकोची स्वभाव की वजह से अक्सर अपनी जायज बात कहने में हिचकने वाले ग्रामीण जनों ने भी खूब  मुखर होकर अपनी बातें रखीं।  बगैर किसी तामझाम  और अनौपचारिक माहौल में शुरू हुए बातचीत के सिलसिले ने ग्रामीण जनो को यह एहसास ही नहीं होने दिया कि वे अपने जिले के जिलाधीश से मुखातिब हैं। मौका था जिले की भितरवार तहसील में स्थित दूरस्थ गॉँव छिरैंटा में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की मौजजूदगी में आयोजित हुई ग्राम चौपाल का। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएँ व मांगें बताईं , तो जाहिर है  उनके समाधान की रूपरेखा भी तय हो गई ।

सुनने में छोटी पर ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन रहीं बहुत सी समस्याओं का हल ग्राम चौपाल में मौके पर ही निकल आया। मसलन कुछ  ग्रामीणों का कहना था के गाँव के मुख्य सड़क मार्ग के दोनों और बड़ी संख्या में पनप गए कांटेदार दक्षिणी बबूलों से हम सब बहुत परेशान हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायत मद से जल्द से जल्द बबूलों की छटाई करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को दिए गए। इसी तरह  ग्राम चरखा से चौपाल में आये ग्रामीणों ने अपनी व्यथा सुनते हुए कहा कि उनके गॉँव से किठोंदा तक 5 किलोमाटर लंबे सड़क मार्ग एवं ग्राम छिरेंटा से चरखा तक 800 मीटर लंबी सड़क कि हालत ख़राब है। साहब इन सडकों की मरम्मत करा दीजिये। कलेक्टर ने चौपाल में मौजूद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से इन सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव तैयार कराने  को कहा और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इन सड़कों के  काम शीघ्रता से कराये जायेंगे । 

भितरवार-कल्याणी मार्ग निर्माण के लिए अधिग्रहीत हुई जमीनके एवज में कुछ किसानों को भू -अर्जन  राशि न मिलने कि शिकायत को कलेक्टर श्री सिंह ने गंभीरता से लिया  है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस सड़क की सर्वे रिपोर्ट मांगी है। साथ ही ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हर पात्र किसान को भू-अर्जन की पाई - पाई का भुगतान कराया जायेगा। नए विद्युत् ट्रांसफार्मर और प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत मंजूर हुए  आवासों के निर्माण के लिए धनराशि जारी करने सहित ग्रामीणों की अन्य मांगों को भी समय-सीमा में पूरा करने का भरोसा कलेक्टर ने ग्रामीणों को दिलाया।

ग्राम चौपाल में कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान,नामांतरण, बटवारा व सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की जमीनी हकीकत भी जानी। साथ ही स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति और आंगनबाड़ियों की सेवाओं के बारे में भी ग्रामीणों से पूछा। ग्रामीणों ने इस पर संतुष्टि जाहिर की।

ग्राम चौपाल में भितरवार के एसडीएम श्री अश्वनी रावत व जनपद पंचायत के सीईओ  सहित अन्य विभागीय अधिकारी और बडी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles