Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

डीएम और एसपी ने किया भारत पेट्रोलियम की डिजिटल पहल का शुभारंभ

  कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा भारत पेट्रोलियम की डिजिटल  पहल “नेक्सजन प्योर फोर श्योर” का  किया गया शुभारंभ शिवपुरी/ शह...



 




कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा भारत पेट्रोलियम की डिजिटल  पहल “नेक्सजन प्योर फोर श्योर” का  किया गया शुभारंभ

शिवपुरी/ शहर में पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप पर श्री अक्षय कुमार सिंह, जिला कलेक्टर शिवपुरी  एवं श्री राजेश सिंह चन्देल, पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी द्वारा BPCL अधिकारी श्री राजकुमार यदु (TM GWALIOR) , श्री नवीन कुमार (TC GWALIOR) श्री विजय कुमार गौतम, श्री पवन मीणा की उपस्थिति मे डिजिटल रुप से सक्षम पहल  “नेक्सजन प्योर फोर श्योर” का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के द्वारा भारत पेट्रोलियम के शिवपुरी शहर में स्थित 05 पेट्रोल पंप, सुधीर ऑटोमोबाइल, टोडरमल सुफरेशमल, वनस्थली फ्यूल्स, शिवपुरी पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप, एस एस फ्यूल पर बेहतर ग्राहक सेवा एवं डिजिटल अनुभव प्रदान करने वाली इस पहल की शुरुआत की गयी । 

इस अवसर पर कंपनी के प्रादेशिक प्रबंधक श्री यदु जी ने बताया कि ग्राहकों के लिये 100 प्रतिशत गुणवत्ता एवं मात्रा सुनुश्चित करने के लिए टैंपर प्रूफ इलेक्ट्रोनिक लॉक लगे टैंकरों के माध्यम से पेट्रोल पंपों पर ईंधन पहुंचाया जाता है। वहीं सेंट्रलाइज कन्ट्रोल एण्ड कमांण्ड सेंटर के ऑटोमेशन सिस्टम द्वारा  पंप पर लगी मशीनों में ऑटोमेटिक रेट चेंज होते है, एवं इन्टीग्रेटेड पेमेंट सिस्टम (IPS) द्वारा शतप्रतिशत इलेक्ट्रोनिक बिलिंग एवं पारदर्शिता सुनश्चित की जाती है। साथ ही कंपनी के द्वारा फ्यूलिंग एक्पीरिंयस को सरल सुगम एवं व्यक्तिगत वनाने के लिए यूफिल इनीशियेटिव की शुरुआत की गयी है। जिसमें किसी भी UPI एप्प (GPAY, PHONEPE, PAYTM ETC) के माध्यम से ग्राहक एक विशेष QR CODE पर घर बैठे अपना कूपन कोड बना सकते है, जिसे बह भारत पेट्रोलियम के किसी भी पंप पर जाकर बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के स्वयं मशीन का कन्ट्रोल अपने हाथ में लेकर फ्यूलिंग अनुभव ले सकता है। वर्तमान में ग्राहकों को यूफिल के माध्यम से 0.4 प्रतिशत अधिक राशि का ईंधन प्राप्त होता है। एवं यदि राशि शेष बच जाती है तो बची हुई राशि ग्राहक के खाते में तुरंत वापस आ जाती है। यूफिल के माध्यम से ईंधन भरने में ग्राहकों को  जीरो एवं अतिंम रीडिंग देखने की कोई आवश्यकता नहीं है। BPCL के द्वारा SBI CO BRANDED आक्टेन क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 7.25 प्रतिशत एवं प्लेटिनम कार्ट के माध्यम से 4.25 प्रतिशत मूल्य वापसी पॉइंट प्रदान किये जाते है, जो कि ईंधन भरने की श्रेणी में ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ है। 

इसके साथ ही इन पेट्रोल पंपों पर बेहतरीन ग्राहक सेवा एवं विषेश लाइटिंग इफेक्ट  ग्राहक को विशेष अनुभव प्रदान करते है। 

इस कार्यक्रम का संचालन  BPCL  के सेल्स अधिकारी श्री पवन मीणा के द्वारा किया गया।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles