Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

  श्योपुर / दिनांक 04 दिसम्बर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर कूनो वन्यप्राणी वनमण्डल, श्योपुर एवं इण्डियल ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटे...

 










श्योपुर / दिनांक 04 दिसम्बर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर कूनो वन्यप्राणी वनमण्डल, श्योपुर एवं इण्डियल ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा "चीता रन" मोरावन से सेसईपुरा तक दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक वनपरिक्षेत्र से 05-05 चीता मित्र, वन अमला एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित लगभग 100 प्रतिभागियों से भाग लिया। इण्डियल ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा चीता रन" मे सम्मिलित प्रतिभागियों हेतु टी-शर्ट वितरण की गई।दौड़ के पश्चात वनविश्राम गृह सेसईपुरा कैम्पस में चीता मित्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय सीताराम आदिवासी, विधायक विधानसभा विजयपुर, विशिष्ट अतिथि श्री उत्तम कुमार शर्मा, मुख्य वन संरक्षक एवं संचालक सिंह परियोजना, शिवपुरी, विशेष अतिथि श्री अलोक कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला श्योपुर के साथ-साथ इण्डियल ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के श्री उत्तम राव (जी.एम.), श्री दीक्षित (डी.जी.एम.), श्री सी. एस. चौहान, वनमण्डलाधिकारी, सामान्य वनमण्डल, श्योपुर, श्री प्रकाश कुमार वर्मा, वनमण्डलाधिकारी कूनो वन्यप्राणी वनमण्डल, श्योपुर एवं चीता मित्र, जनप्रतिनिधि, वन अमला उपस्थित रहा।अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के उपलक्ष्य में चीतो की भारत यात्रा संबंधी झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिसका सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों द्वारा अवलोकन किया गया। श्री दादू पर्यावरण संस्थान टोंक राजस्थान द्वारा वन्यप्राणी एवं चीता संरक्षण के लिए नुक्कड़ नाटक एवं कटपुतली के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त श्री गिर्राज पालीवाल द्वारा भी चीता संरक्षण के संबंध में लोक गीतों के माध्यम से प्रस्तुति दी एवं मंच संचालन किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि द्वारा चीता मित्रों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चीता संरक्षण के लिए आव्हान किया गया और बताया की पर्यटन बढ़ने से स्थानीय व्यक्तियों हेतु रोजगार के अवसर पैदा होगे। साथ ही अवगत कराया गया कि जल्दी ही साऊथ अफ्रीका से 12 चीते और कूनो में लाये जायेंगे। साथ ही Dr. S. P. Yadav, Member Secretary, National Tiger Conservation Authority RT भी कार्यक्रम संबंधी जानकारी लेकर समीक्षा की गई। तत्पश्चात वनमण्डलाधिकारी, कूनो वन्यप्राणी वनमण्डल, श्योपुर द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं चीता मित्रों का आभार व्यक्त किया एवं चीता संरक्षण हेतु अवगत कराया।इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में कूनो में हुए 11 बर्ड सर्वे रिर्पोट का विमोचन किया गया। जिसमें कूनो में 196 पक्षी प्रतियां एवं 14 विलुप्तप्राय प्रजातियां पाये जाने का उल्लेख है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles