Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा ग्वालियर गौरव दिवस

  उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा ग्वालियर गौरव दिवस  ग्वालियर / ग्वालियर का गौरव दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। पूर्व प्र...

 


उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा ग्वालियर गौरव दिवस 

ग्वालियर / ग्वालियर का गौरव दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस को ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में मनाया जयेगा। इस दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। गौरव दिवस के आयोजन के संबंध में शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई । बैठक में गौरव दिवस के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए । गौरव दिवस समारोह ग्वालियर के ह्रदय स्थल महाराज बाडे पर मनाया जाएगा। 

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर की उपस्थिति में गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई । बैठक में पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा, बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल गोयल, निगम सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, पूर्व विधायक श्री रामवरन सिंह गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री कमल माखीजानी सहित कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिलापंचायत श्री आशीष तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

गौरव दिवस 24 एवं 25 दिसम्बर को विभिन्न आयोजनो के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें चित्रकला, शुसान पर भाषण प्रतियोगिता, बाल कवि सम्मेलन, मैराथन दौड, फूट फैस्टीबल, अटल उत्साह रैली, अटल सम्मान समारोह, कवि सम्मेलन आदि आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर गौरव उत्सव पूर्ण उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। इस उत्सव में शहर का हर नागरिक भागीदार बने यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। महाराज बाडे पर आयोजित भव्य समारोह में अटल सम्मान के साथ साथ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। इसके साथ ही अन्य रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएगें। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles