Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

खुशियों की दास्‍तां

 खुशियों की दास्‍तां पीएम स्‍ट्रीट वेंडर योजना से राहुल ने किया सब्‍जी का व्‍यवसाय प्रारंभ गुना/ कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के निर्देशन मे...

 खुशियों की दास्‍तां


पीएम स्‍ट्रीट वेंडर योजना से राहुल ने किया सब्‍जी का व्‍यवसाय प्रारंभ

गुना/ कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के निर्देशन में पीएम स्‍वनिधि योजना के हितग्राहियों को सतत लाभांवित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला गुना के पथ विक्रेता श्री राहुल जाटव पिता स्व. परशुराम जाटव उम्र 24 वर्ष कोरोना संक्रमण महामारी लॉकडाउन के समय व्यवसाय को पुनः प्रारंभ करने एवं रोजगार स्थापित करने की मंशा से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर योजना के अंतर्गत बैंक से 10,000/- हजार रूपये की कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में उपलब्ध कराई गई। कार्यशील पूंजी प्राप्त कर आर्थिक लाभ कमा रहे एवं योजना का लाभ लेकर सफल व्यवसाय संचालित कर रहे पथ व्यवसायी का कहना है-

श्री राहुल जाटव पिता स्व. परशुराम जाटव उम्र 24 वर्ष निवासी कालापाठा तुलसी  बस्ती केन्ट गुना, में रहता हूं। मैं पुरानी सब्जी मण्डी में फल का ठेला लगाकर अपना ओर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। मेरे परिवार में कुल 03 सदस्य हैं। जिसमें मैं दिव्यांग हूं, अचानक कोरोना महामारी लॉक डाउन के कारण पूरा शहर बन्द हो गया। मेरा छोटा सा फल का व्यवसाय ठप्प हो गया। मेरे पास जो थोड़ी बचत राशि थी वह भी 10 दिनों में समाप्‍त हो गई। मेरे परिवार में अन्त्योदय बी.पी.एल राशन कार्ड की पात्रता पर्ची होने से प्रतिमाह 35 किलोग्राम गेहू, चावल, का राशन मिलता था। शासन द्वारा प्रदाय इसी सहायता से हमारे परिवार का भरण पोषण हो पाया। लॉक डाउन के चलते मेरी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी। फिर शासन द्वारा पथ विक्रेताओं को 10 हजार रूपये लोन देने की योजना की घोषणा की गई। जिसकी जानकारी मिलते ही मैंने योजना प्रारंभ होते ही मेरे द्वारा ऑनलाईन अपना आवेदन-पत्र पथकर विक्रेता के रूप में दर्ज करवा दिया था। पंजीयन होने के उपरांत मेरे द्वारा ऋण के लिये बैंक ऑफ बड़ोदा में ऑनलाईन आवेदन किया गया। फिर कुछ दिन बाद बैंक से फोन आया और मैंने बैंक में जाकर समस्त दस्तावेज जमा कर दिये इसके बाद बैंक द्वारा 10 हजार रूपये मेरे खाते में जमा कर दिये। मेरे द्वारा बैंक से पैसे निकाल कर फल के ठेले का कार्य पुनः शुरू कर दिया। इसके बाद मेरे द्वारा 10 हजार ऋण की राशि नियमित किश्त के रूप में जमा की जा रही है। अब मेरा फल का व्यवसाय अच्छे से चलने लगा। मैं अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छी तरह से कर पा रहा हूं। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वनिधि से समृद्धि योजना में मुझे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ भी मिला है। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा आत्म निर्भर निधी योजना के प्रारंभ करने से मेरे जैसे कई परिवारों का जीवन यापन पुनः प्रारंभ हो गया हैं। मैं माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुरू की गई योजना के लिये हृदय से धन्यवाद देता हूं।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles