Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

खेलों से होता है युवाओं का भविष्य का निर्माण- नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा

  खेलों से होता है युवाओं का भविष्य का निर्माण- नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा कै.श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोग...

 




खेलों से होता है युवाओं का भविष्य का निर्माण- नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा


कै.श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


शिवपुरी । कै. श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में शहर के तात्या टोपे प्ले ग्राउंड में फुटबॉल प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जय हिंद क्लब एवं सोनेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का आज नपा अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के द्वारा कै.राजमाता विजय राजे सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारंभ किया गया इसके उपरांत अतिथियों का आयोजक समिति द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जिसमें भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष विपुल जैमनी,पुरानी शिवपुरी मण्डल के अध्यक्ष केपी परमार, मीडिया प्रभारी लालू शर्मा, नपा सीएमओ केशव सिंह सगर, पी जी कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित भार्गव,मंडल महामंत्री सूर्यप्रताप सिंह आर्य मोनू ,रितेश जैन, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष हरि दुबे मुख्य रूप से शामिल थें इसके बाद नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा द्वारा इटारसी एवं श्योपुर की टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस कराया जिसके उपरांत मैच प्रारंभ हुआ उन्होंने कहा कि खेलों से युवाओं का भविष्य निर्माण होता है साथ ही युवा शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं जिसके लिए प्रदेश की खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया सतत रूप से प्रयासरत हैं । पहले मैंच में इटारसी की टीम ने 6-2 से जीत हासिल की जिसमें इटारसी के खिलाड़ी गोलू ने लगातार 5 गोल दाग कर मैंच को रोमांचित  बनाकर एक तरफा जीत हासिल की प्रतियोगिता में प्रेम स्वीट्स के संचालक राजेश जैन राजू द्वारा एक खिलाड़ी द्वारा लगातार तीन गोल करने पर 5100 सौ रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की थीं जिसके उपरांत दूसरा मैच जय हिंद क्लब शिवपुरी एवं राधौगढ़ के बीच खेला गया जिसमें जय हिंद क्लब ने 11-2 से विजय हासिल की इस मैच में मुकेश वशिष्ठ व जितिन यादव ने 3-3 गोल किए 

प्रतियोगिता के आयोजक हरि दुबे व सचिव मुकेश वशिष्ठ ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीतने वाली टीम को ₹21000 का प्रथम पुरस्कार तथा उप विजेता टीम को ₹11000 रू का पुरस्कार दिया जाएगा 31 दिसंबर को 2 सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे और 1 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा

इस अवसर पर आयोजक समिति के विनोद पुरी गोस्वामी, बृजेश जैन डॉन, अभिषेक शर्मा, मोहन गुप्ता, भोलू धाकड़, राम शर्मा,रमेश ओझा, भरत ओझा,संजय शिवहरे,अमन गुप्ता,मोनू सिंघल,पंकज पराशर, बबलू चौधरी,गणेश गुप्ता, विवेकर्वधन शर्मा के साथ समिति के अन्य लोग उपस्थित थें वहीं मैच की कॉमेंट्री गिरीश मिश्रा मामा और कमल सिंह बाथम शेरा द्वारा की गई ।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles