Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

हमारा श्योपुर चीता सिटी के नाम से होगा प्रख्यात : परिहार

  हमारा श्योपुर चीता सिटी के नाम से होगा प्रख्यात-परिहार सीएलसीएलडीपी कक्षा में विश्व चीता दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित श्योपुर। शहर क...

 




हमारा श्योपुर चीता सिटी के नाम से होगा प्रख्यात-परिहार

सीएलसीएलडीपी कक्षा में विश्व चीता दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

श्योपुर। शहर के पाली रोड स्थित शास. पीजी काॅलेज में नवांकुर संस्था मुक्तिबोध युवक मंडल,श्योपुर द्वारा म.प्र. जन अभियन परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत बीएसडब्ल्यू/एमएसडब्लयू के विद्यार्थियों के बीच आज रविवार 4 दिसम्बर को विश्व चीता दिवस के अवसर पर कलर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आरम्भ संस्था के कोर्डिनेटर विवेक सिंह परिहार उपस्थित रहें। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि गिर्राज किशोर शर्मा ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री परिहार ने कहा कि दुनिया में बिग कैट प्रजाति के पांच जीव हैं जिसे संरक्षित करने वाला भारत दुनिया का एक मात्र देश हैं जहां बिग कैट की सभी पांच प्रजाति (एशियाई शेर, तेंदूआ, हिम 

तेंदूआ, बाघ, चीता) मौजूद हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने जन्मदिन पर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को छोडा गया हैं जिसके बाद हमारा श्योपुर चीता सिटी के नाम से भी प्रख्यात होगा और यहां पर्यटन के अवसर पैदा होंगे जिससे हमारे क्षेत्र में रोजगार बढेंगे। इस विशेष उपलब्धि का हम सभी को गर्व होना चाहिए। इस मौके पर परामर्शदाता भगवानलाल शर्मा, चन्द्रिका सिंह, सुमिंदर कौर, विवेक सिंह परिहार, सीमा चैहान द्वारा भी छात्रों को चीता संरक्षण को लेकर उपयोगी मार्गदर्शन दिया गया। 

बाक्स

13 प्रतिभागियों ने बनाई चीता पेंटिंग

श्योपुर। नवांकुर संस्था मुक्तिबोध युवक मंडल, श्योपुर द्वारा आयोजित कलर पेंटिंग प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिन्होंने चीता प्रोजेक्ट- कूनो नेशनल पार्क में बसाये जाने को लेकर रंगांे से मनमोहक आकृतियां उकेरी। इन सभी प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग का निर्णायक मंडल द्वारा विश्लेषण कर अंक प्रदान किये जायेंगे जिन्हें 11 दिसम्बर को पीजी काॅलेज में विश्व चीता दिवस एवं सप्ताह के समापन अवसर पर प्रथम पुरूष्कार 1100रूपये, द्वितीय 500 एवं तृतीय 251 रूपये के नगद पुरूष्कार एवं प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया जायेगा। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles