Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे 115 करोड़ रूपये की लागत से भूमिपूजन एवं लोकार्पण

केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे 115 करोड़ रूपये की लागत से भूमिपूजन एवं लोकार्पण  2553 परिवारों को शौचालय बनाने के स्वीकृति प...



केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे 115 करोड़ रूपये की लागत से भूमिपूजन एवं लोकार्पण 

2553 परिवारों को शौचालय बनाने के स्वीकृति पत्र वितरण के साथ 3.06 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि का करेंगे वितरण 

जनपद पंचायत सबलगढ़ के 480 लोगों को वितरित करेंगे खाद्यान्न पर्ची 

410 किसानों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सम्मान निधि का करेंगे वितरण 

मुरैना 18 जनवरी 2023/केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 19 जनवरी 2023 को सबलगढ़ के एक दिवसीय प्रवास के दौरान कॉलेज परिसर सबलगढ़ में आयोजित लोक कल्याण शिविर में 115 करोड़ रूपये की लागत के भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इनमें 85 करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से बनने वाले नये विकास कार्यो का भूमिपूजन और 29 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत से निर्मित विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे।   

मौके पर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर 2 हजार 553 परिवारों को शौचालय बनाने के लिये स्वीकृति पत्र सौपेंगे, इसके साथ ही इन परिवारों को 3.06 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि का वितरण भी करेंगे। इसी अवसर पर 410 किसानों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सम्मान निधि का वितरण करेंगे। जनपद पंचायत सबलगढ़ के 480 लोगों को खाद्यान्न पर्ची का वितरण करेंगे।  

जिन निर्माण विकास कार्यो का भूमिपूजन होना है, उनमें पहाडगढ़ में 1263.41 लाख रूपये की लागत से 6 ट्रेड आईटीआई निर्माण, कैलारस में 467.05 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 18 नवीन अमृत सरोवर, पहाडगढ़ में 573.90 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 24 अमृत सरोवर, सबलगढ़ में 632.25 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 27 नवीन अमृत सरोवर का भूमिपूजन करेंगे। इसी तरह सबलगढ़ में 721.48 लाख रूपये की लागत से संतोषपुर से कुआ का तोर, बटेश्वरा रोड़ से कुबंर बाबा मंदिर डवेरा नौरावली मार्ग, मरकापुरा, राठी राघेन टपरा मार्ग सड़क निर्माण, कैलारस के कुटरावली में 481.52 लाख रूपये की लागत से औद्यौगिक क्षेत्र विकसित करने का भूमिपूजन करेंगे। इसी तरह पहाडगढ़, झुण्डपुरा में 964.7 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सबलगढ़ में 3480 लाख रूपये की लागत से सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन करेंगे।  

जिन निर्माण विकास कार्यो का लोकार्पण होना है, उनमें पहाडगढ़ के बारा में 375.76 लाख रूपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बाबरीपुरा में 225.82 लाख रूपये की लागत से निर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र, कैलारस के कोढेरा में 86.30 लाख रूपये की लागत से बने उप स्वास्थ्य केन्द्र सबलगढ़ में 172.6 लाख रूपये की लागत से बने बरोठा खिरकाई, कुतधान और बातेड़ में बने उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। पहाडगढ़ में 840.48 लाख रूपये की लागत से निर्मित ग्राम धौंधा, भर्रा, धूरकूड़ा, पचोखरा जल जीवन मिशन के कार्या, सबलगढ़ में ही 721.90 लाख रूपये की लागत से निर्मित ग्राम बामसौली, कीरतपुर, खेडा डिगवार, डिगवार जल जीवन मिशन के कार्यो का लोकार्पण करेंगे।  

पहाडगढ़ में 62.40 लाख रूपये की लागत से निर्मित ग्राम टुडीला, सिमरोदा, तिन्दोखर, जैतपुर, माता का पुरा, टिकटोली दूमदार, उचॉड, सुखपुरा, घाडौर, पचोखरा, झौंड में बने आंगनवाड़ी भवन, कैलारस के ग्राम शहदपुर, नेपरी, कैशापुरा, रजपुरा, तिलोंजरी, दीपेरा, नयागांव में 54.60 लाख रूपये की लागत से बने आंगनवाड़ी भवन, इसी तरह सबलगढ़ के ग्राम गोदोली घुर्र, कांछिदा, गढ़ुआ, कुल्होली, गुर्जा, सलमपुर, कुतघान में 3, बद्ध का पुरा, जमुनीपुरा, पचेर, जावरोल, बन्थर, नन्दापुरा, सलमपुर, बामसौली, भियाना, कुतघान, कढ़ावना, चौकी और मोहल्ला में 165.20 लाख रूपये की लागत से 20 आंगनवाड़ी भवनों का लोकार्पण करेंगे। पहाडगढ़ के गहतोली में 14.68 लाख रूपये की लागत से बने पंचायत भवन, सबलगढ़ के रतनपुर, गुलालई में 24 लाख रूपये की लागत से बने सामुदायिक भवन, कैलारस के महेवा में 12 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन, सबलगढ़ के बेरखेडा में 20 लाख रूपये की लागत से बने रपटा निर्माण, कैलारस के निरारा में 15 लाख रूपये से बने सीसी रोड़, पहाडगढ़ के मोहना में 15 लाख रूपये की लागत से बने नाला निर्माण, टिकटोली दूमदार में 15 लाख रूपये की लागत से बने चेकडेम, कैलारस के रजपुरा जागीर में 15 लाख रूपये की लागत से बने चेकडेम, सबलगढ़ के बेरखेडा में 20 लाख रूपये की लागत से तालाव, सराय, अटार में 15-15 लाख रूपये की लागत से चेकडेम, अटार में 15 लाख रूपये की लागत से बने सामुदायिक भवन, 15 लाख रूपये की लागत से बनी बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण करेंगे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles