Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जेसी मिल के 189 श्रमिकों को किये पट्टे वितरण

  ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जेसी मिल के 189 श्रमिकों को किये पट्टे वितरण पट्टे पाकर खिल उठे श्रमिकों के चहरे ग्वालियर / प्रदेश सरकार के ऊर्ज...

 




ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जेसी मिल के 189 श्रमिकों को किये पट्टे वितरण

पट्टे पाकर खिल उठे श्रमिकों के चहरे


ग्वालियर / प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जेसी मिल श्रमिकों को कम्यूनिटी हॉल कांचमील में अयोजित पट्टा वितरण करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है कि लंबे समय तक अपने हक-अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे हमारे जे.सी. श्रमिक परिवारों को अब अपना हक मिलने जा रहा है। यह सब आप सबके कारण ही सम्भव हो पा रहा है।  उन्होंने कहा कि अभी तो पट्टे देने की प्रक्रिया शुरू हुई है। हमारा प्रयास है कि जेसी मिल के श्रमिकों का लंबित भुगतान भी हो। 

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री बृजमोहन शर्मा, पार्षद श्रीमती मीरा मानसिंह राजपूत, श्री महेन्द्र आर्य सहित श्री मायाराम तोमर, श्री धारा सिंह सेंगर, श्री आजाद त्रिपाटी सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आए दिन उन जे.सी. मिल सैकड़ो परिवारों को अपने घरों को लेकर डर लगा रहता था, कई लोग भ्रामक एवं असत्य जानकारियां फैलाकर तरह-तरह की बातें करते रहते थे, लेकिन मेरा संकल्प था जब तक अपने जे.सी. श्रमिक भाइयों को उनका हक नही दिला देता तब तक मैं चैन से नही बैठूँगा। आपको आज पट्टा वितरण करते समय बहुत ही खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि लाइन नम्बर 1, 2 3ए, 8 व असिस्टेंट लाइन के एक हजार से अधिक परिवारों को पट्टा देने का कार्य किया जाएगा। आज 189 परिवारों को पट्टा वितरण किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि उपनगर में विकास की श्रंखला निरंतर जारी है। स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया जा रहा है। सभी वार्डों में संजीवनी क्लीनिकों का निर्माण किया जा रहा हैं। जहां आपको निशुल्क प्राथमिक उपचार मिल सके। सिविल अस्पताल में सभी सुविधायें सुचारू रूप से चालू हो चुकी हैं अभी तक अस्पताल में 400 से अधिक मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन हो चुके हैं। साथ ही डायलासिस की सुविधा भी है। इसके साथ ही सीएम राइज विद्यालय बनाये जा रहे हैं। जहां हमारे नौनिहालों को प्राइवेट स्कूल से भी वेहतर शिक्षा मिलेगी। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles