Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

खनिज रेत के अवैध भण्‍डारण के प्रकरण में 5.63 लाख रूपये की शास्ति अधिरोपित

  खनिज रेत के अवैध भण्‍डारण के प्रकरण में 5.63 लाख रूपये की शास्ति अधिरोपित गुना  /कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा खनिज रेत के अवैध भण्‍...

 


खनिज रेत के अवैध भण्‍डारण के प्रकरण में 5.63 लाख रूपये की शास्ति अधिरोपित

गुना  /कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा खनिज रेत के अवैध भण्‍डारण के प्रकरण में भण्‍डारणकर्ताओं के विरूद्ध 05 लाख 63 हजार 500 रूपये शास्ति प्रशमन राशि सहित अधिरोपित किये जाने के आदेश जारी किए गए हैं। 

खनिज अधिकारी जिला गुना द्वारा प्रतिवेदन अनुसार दिनांक 28/05/21 को राजस्व दल एवं खनि निरीक्षक द्वारा मौका स्थल ग्राम मालोनी तहसील चांचौडा स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 50/1 रकबा 0.314 हेक्टर भूमि के अंश भाग पर खनिज रेत पाई गई। उक्त भण्डारित रेत के अवैध भण्डारण की आकस्मिक जांच के दौरान मौके पर 150 घनमीटर भण्डारित रेत के के संबंध में उक्त भूमि पर ओमप्रकाश पुत्र रामप्रसाद, प्रवेश पुत्र रामप्रसाद तथा अशोक पुत्र हेमराज मीना निवासीगण ग्राम मालोनी तहसील चांचौडा जिला गुना द्वारा अवैध रेत भण्‍डारण किया जाना पाया गया। उक्‍त कृत्य के लिये म.प्र. रेत (खनन परिवहन, भण्डारण, एवं व्यापार) नियम 2019 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार मय खनिज जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। खनि अधिकारी जिला गुना द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर भण्डारणकर्ता/अनावेदक को विधिवत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। प्रकरण में भण्डारणकर्ता/अनावेदकगण सूचना उपरांत उपस्थित नहीं हुये। 

कलेक्‍टर द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों/ प्रकरण पत्रिका का म.प्र. रेल (खनन परिवहन भण्डारण एवं व्यापार) नियम 2019 व म.प्र. खनिज नियम (अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। अनावेदकगण का प्रचलित प्रकरण के दौरान उपस्थित न होना व जबाव पेश न करने से स्पष्ट हुआ कि भण्डारणकर्ता/अनावेदकगण दवारा अवैध खनिज रेल भण्डारित की गई है। 

संपूर्णं प्रकरण में कलेक्‍टर द्वारा खनिज अधिकारी जिला गुना को निर्देशित करते हुए आदेश जारी किए गए हैं कि अनावेदकगण ओमप्रकाश पुत्र रामप्रसाद, प्रवेश पुत्र रामप्रसाद तथा अशोक पुत्र हेमराज मीना निवासीगण ग्राम मालोनी तहसील चांचौडा जिला गुना द्वारा दवारा यदि अधिरोपित कुल शास्ति राशि 5,62,500/- (पांच लाख बासठ हजार पांच सौ) तथा प्रशमन राशि 1000 (एक) हजार) रूपये 30 दिवस में जमा हो जाने पश्चात जप्तशुदा खनिज यदि किसी अन्य प्रकरण में आवश्यकता न होने पर विधिवत मुक्त करने की विधि संगत कार्यवाही करें। यदि उपरोक्त राशि नियत अवधि में अनावेदकगण दद्वारा जमा न कराये जाने पर अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम-2022 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार कुल शास्ति की दुगनी राशि जमा कराने की नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करें। अधिरोपित राशि अनावेदकगण द्वारा जमा न कराने की स्थिति में खनिज प्रावधानों के तहतः अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles