Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

बहन मायावती का 67वा जन्मदिन कल्याण दिवस के रूप में मनाया

  बहन मायावती का 67वा जन्मदिन कल्याण दिवस के रूप में मनाया  अशोकनगर / बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री बहन कुमारी मायावती जी क...

 



बहन मायावती का 67वा जन्मदिन कल्याण दिवस के रूप में मनाया 

अशोकनगर / बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री बहन कुमारी मायावती जी का 67 वां जन्मदिन अशोक नगर में तुलसी पार्क रेलवे स्टेशन रोड़ पर जन कल्याणकारी दिवस के रूर में मनाया गया | जिसके मुख्य अतिथि माननीय बाल कृष्ण महोबिया जी जिला प्रभारी अशोक नगर रहें विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी मा दामोदर प्रसाद, लालाराम कौशिक एवं रणवीरसिंह आदिवासी जिला पंचायत सदस्य अशोक नगर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मा मुकेश अहिरबार जिला अध्यक्ष अशोक नगर ने की | जिला पंचायत सदस्य द्वारा कांग्रेस और भ. ज. पा. को एक ही सिक्के के दो पहलू बतलाया और कहा जनता पार्टी के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी आदिवासी समाज को एक एक हजार रुपये दो तीन माह में देते है में उनसे कहना चाहता हूँ उनकी समाज मुझे मुख्यमंत्री बना दें में उन्हें दस दस हजार रुपये प्रतेक माह दूगा | उन्होंने आगाह करते हुऐ कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी हैं जो गरीवो के लिए सोचती हैं और हजारो की संख्या में पधारे हुए समाज बहुजन समाज से जुड़ कर आने वाले 2023 के चुनाव में सरकार में पहुंचने को आगाह किया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय बाल कृष्ण महोबिया जी द्वारा माननीय बहन जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश ड़ालते हुए माननीय बहन जी के चार चार बार मुख्य मंत्री काल की उपलब्धियों के सम्बन्ध में क्रमबद्ध तरीके से विस्तार से बतलाया गया | मुख्य अतिथि द्वारा कांग्रेस और भ ज पा सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते हुए सरकार द्वारा किये जा रहे भेदभाव के संबंध में भी कहा कि पंचायत में आवाश बनाने के लिए एक लाख बीस हज़ार रुपये दिए जाते हैं और नगर परिषद, नगर पालिका में आवास बनाने के लिए ड़बल रुपये दिए जाते हैं क्या पंचायत वालो के लिए आवास बनाने का मटेरियल कम कीमत में मिलता है क्या और नगर परिषद, नगर पालिका में डबल कीमत पर मटेरियल मिलता है | नगर पालिका अशोक नगर के वार्ड़ नम्बर 7 के लोगों को आवास नही दिए जा रहें हैं और अन्य वार्ड़ वासियों को आवास दिए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहां न्याय से जनता के हित में काम करने के लिए एक मात्र बहुजन समाज पार्टी ही है इसके लिए माननीय बहन जी की चार चार बार की सरकार को देख सकते हैं माननीय बहन जी के शासन में लाखों वेरोजगारो को नौकरी और रोज़गार दिए गए | कई नगरो, जिलों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे गए,अम्वेंड़कर पार्क ,कांशीराम स्मारक जैसे कई दार्शनिक स्थलों का निर्माण कराया गया जिससे प्रशासन को लाखो रुपये की आय प्राप्त होती हैं | प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष मा मुकेश अहिरबार द्वारा जिला में चल रहे प्रशासन के ढुलमुल रबैये और भेद भाव से अवगत कराया और प्रशासन को आगाह किया कि राजस्व विभाग में चल रही अंधेरी को प्रशासन बन्द करें अन्यथा बहुजन समाज पार्टी उग्र आन्दोलन की चेतावनी देते हुए प्रोग्राम समापिती की घोषणा की |और मुख्य अतिथि द्वारा माननीय बहन जी के 67 वें जन्मदिन का केक काट कर सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को लड़डु बाटें गए और जन कल्याणकारी दिवस के रूप में गरीबों को कम्बल बाटे | जिसमें उपस्थित वरिष्ठ साथी टी. आर. भण्ड़ारी, प्रतिपाल यादव, परवत सिंह सेहराई, अशोक नगर विधान सभा प्रभारी रामवीर सिंह जी बामोरी ,मा.मस्तराम कुशवाह जी ,चन्देरी विधान सभा प्रभारी मा.सुखराम विजोले, मा. सरदार सिंह यादव जी, अशोक नगर विधान सभा अध्यक्ष मधुरा लाल, चन्देंरी विधान सभा अध्यक्ष मा. भानु प्रकाश अहिरवार जी, मुगांवली विधान सभा अध्यक्ष मा. सुरेश कुमार जी, डॉ. चन्द्रभान सिंह छिकरी, पप्पू सिंह जी, गोपाल सिंह पारसोल, जय बाबू, भगवत सिंह जी शाड़ोरा, आनन्द कुमार शाड़ोरा, कलेक्टर सिंह मुगांवली, रोहित अहिरवार, लखन मोर्य गोरा, सरनाम सिंह दादा, फूलसिंह जी पूर्व सरपंच पड़रिया बासापुर, रामसिंह पारसोल, अर्जुन सिंह पिपरेसरा, राजवीर पिपरिया, अशोक कुमार जी, शैतान सिंह जी अशोक नगर, श्रीकिशन, जगराम, तोफान सिंह, गोपाल सिंह, राजकुमार, नरेन्द, राजेश, रघुवीर, प्रहलाद सिंह, करन सिंह, मदन लाल, मुरारी, यश सोनेरया, सुरेन्द्र कुमार, ठाकुर बाबू, प्रमोद, लखन कुमार, रामबाबू, प्रकाश कुमार, आदि हजारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन चम्पालाल अहिरवार चन्देंरी जिला महासचिव अशोक नगर द्वारा किया गया |

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles