Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में रोजगार मेले के तीसरे चरण में 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में रोजगार मेले के तीसरे चरण में 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान सरकार के हर काम में पारदर्शिता व रफ्तार, युवाओं में ...















प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में रोजगार मेले के तीसरे चरण में 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान

सरकार के हर काम में पारदर्शिता व रफ्तार, युवाओं में भरोसा- प्रधानमंत्री

नई पीढ़ी के लिए यह अमृत काल स्वर्ण युग है- केंद्रीय मंत्री श्री तोमर 

भारत सरकार द्वारा प्रारंभ देशव्यापी रोज़गार मेले के तीसरे चरण मेंप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 45 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में 71 हजार युवाओं को सरकारी विभागों व संगठनों में नौकरी के लिए नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए। भोपाल में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के आतिथ्य में रोजगार मेला हुआ। रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेलारोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

वर्चुअल जुड़े प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार, एनडीए व भाजपा शासित राज्यों में भी लगातार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। निरंतर हो रहे ये मेले हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं। ये दिखाता है कि किस तरह हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है। श्री मोदी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में व्यापक बदलाव हुआ है। केंद्रीय सेवाओं की भर्ती प्रक्रिया पहले के मुकाबले ज्यादा कारगर व समयबद्ध हुई है। आज भर्ती प्रक्रिया में जो पारदर्शिता व रफ्तार हैं, वो सरकार के हर काम में दिख रहा है। पारदर्शी तरीके से भर्ती व पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है। ये पारदर्शिता बेहतर तरीके से उन्हें प्रतियोगिता में उतरने के लिए प्रेरित करती है। हमारी सरकार इसी दिशा में निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ये साल 2023 का पहला रोजगार मेला है। इस साल की शुरूआत उज्जवल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई है। प्रधानमंत्री ने सभी युवाओं व उनके परिवारों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में लाखों और परिवारों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति मिलने वाली है। 

प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में ढांचागत विकास के समग्र दृष्टिकोण के साथ 8साल में रोजगार के लाखों अवसर सृजित किए गए हैं। उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर में 100 लाख करोड़ रु. के निवेश का उदाहरण देते हुएजोर दिया कि कैसे एक नई बनी सड़क रोजगार के अवसर पैदा करती है। प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया कि नए बाजार नई सड़कों या रेलवे लाइनों की परिधि के साथ उभरते हैं, पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ खेत से खाद्यान्न का परिवहन बहुत आसान बनाते हैं। हर गांव में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने की भारत-नेट परियोजना का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने इसके होने से रोजगार के नए अवसरों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसने गांवों में ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करके उद्यमिता का एक नया क्षेत्र खोला है। श्री मोदी ने टियर 2 और टियर 3 शहरों में फलते-फूलते स्टार्टअप परिदृश्य का उल्लेख करते हुए कहा कि इस सफलता ने दुनिया में युवाओं के लिए एक नई पहचान बनाई है। नव-नियुक्त युवाओं से श्री मोदी ने कहा कि आपको सीखना होगा और देश को आगे ले जाने के लिए खुद को सक्षम बनाना होगा। 

समन्वय भवन, भोपाल में आयकर विभाग द्वारा संयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि हमारे देश में एक बड़ी आबादी युवाओं की है, इसलिए यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि भारत एक युवा देश है और ये युवा ऊर्जा भारत की ताकत भी है और इसका सकारात्मक उपयोग हों, यह सुनिश्चित करने की जवाबदारी सरकार की है लेकिन साथ ही हम लोग यह भी भली-भांति जानते हैं कि आजीविका के क्षेत्र में शासकीय सेवा एक अपर्याप्त साधन है, यद्यपि हमारे देश में इसके लिए एक माइंडसेट बना हुआ है। 2014 के बाद से मोदी सरकार के कार्यकाल में लाखों युवाओं को नौकरियां मिली है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। श्री तोमर ने कहा कि जब देश युवा है, देश के पास युवा ऊर्जा है तो इसका समन्वय करना समय की मांग है और इसीलिए प्रधानमंत्री जी ने पिछले 15 अगस्त को, 10 लाख लोगों को सालभर में सरकारी नौकरियां प्रदान करने का अभियान हाथ में लिया, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले के प्रथम चरण का शुभारंभ किया गया था, जिसमें विभिन्न राज्यों में एक साथ 75 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए थे।रोजगार मेला-द्वितीय 22 नवंबर 2022 को हुआ, जिसमें 71 हजार नियुक्ति-पत्र दिए गए थे और अब यह तीसरा रोजगार मेला हुआ है। 

श्री तोमर ने कहा कि निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसरों की उपलब्धता बढ़ें, इस दिशा में भी भारत सरकार ने सद्प्रयत्न किए हैं। प्रधानमंत्रीजी ने काम संभालने के बाद स्वरोजगार के क्षेत्र में भी काम करते हुए नई गति व ऊर्जा देने का प्रयास किया और स्किल इंडिया कैम्पेन प्रारंभ किया, ताकि बड़ी मात्रा में रोजगार की मांग को पूरा किया जा सकें। इसके लिए अलग से मंत्रालय भी बनाया गया। इनका लाभ बड़ी संख्या में युवाओं को मिला है। प्रधानमंत्री जी ने लगातार, एक के बाद एक मेक इन इंडिया, 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, गरीब कल्याण रोजगार अभियान, डिजिटल इंडिया, कृषि के क्षेत्र में 10 हजारनए एफपीओ बनाने की शुरूआत जैसी पहल रोजगार पैदा कर रही है, जिनका फायदा नौजवान पीढ़ी को मिला है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के मंच पर भारत की राजनीतिक ताकत और साख बढ़ रही है। आज जो पीढ़ी आ रही है, उसके लिए यह अमृत काल स्वर्णयुग है।देश की आजादी के 100 वर्ष जब पूरे होंगे तो हिंदुस्तान नए हिंदुस्तान के रूप में नजर आएगा, नई ताकत के रूप में नजर आएगा व दुनिया का नेतृत्व करने वाले राष्ट्र के रूप में उभरकर सामने आएगा, यह सभी को शनैःशनैः दिखाई दे भी रहा है। कोविड का प्रबंधन भी इसका उदाहरण है।श्री तोमर ने युवाओं का आह्वान किया कि आने वाले कल में चुनौतियां का सामना करते हुए भारत को विश्व गुरू के रूप में अधिष्ठित करने की बात नौकरी करते समय भी जेहन में रखें।

रोजगार मेले में प्रधानमंत्री ने किया संवाद- रोजगार मेले में प्रधानमंत्री से संवाद के दौरान पश्चिम बंगाल की सुश्री सुप्रभा बिस्वास, जिन्हें पंजाब नेशनल बैंक के लिए नियुक्ति-पत्र मिला, ने नियुक्ति की औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने व सेवा करने का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लड़कियों के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की। जम्मू-कश्मीर के श्री फैसल शौकत शाह (एनआईटी, श्रीनगर) में कनिष्ठ सहायक, मणिपुर की सुश्री वाहनी चोंग (एम्स, गुवाहाटी में नर्सिंग अधिकारी), बिहार के दिव्यांग श्री राजू कुमार (पूर्वी रेलवे में जूनियर इंजीनियर) तथा तेलंगाना के कन्नमला वामसी कृष्णा (कोल इंडिया लि. में प्रबंधन प्रशिक्षु) से भी प्रधानमंत्रीजी ने संवाद किया। 

समाधान आपके द्वार अभियान हेतु पैरालीगल वालेंटियर्स की बैठक आयोजित 

प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मा. श्री प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पवन कुमार बांदिल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा द्वारा ‘‘समाधान आपके द्वार’’ योजना के प्रचार-प्रसार हेतु पैरालीगल वालेंटियर्स के साथ बैठक का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में स्थित ए0डी0आर0 सेंटर भवन श्योपुर में आयोजित किया गया।

उक्त बैठक में उपस्थित पैरालीगल वालेंटियर्स को समाधान आपके द्वार अभियान के बारे में बताते हुये कहा कि अपने अपने क्षेत्राधिकार में लोगों को इस योजना के बारे में जागरूक करें कि उन्हें लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से कई लाभ मिल सकते है जैसे वे विवाद का अविलंब व शीघ्र समाधान होता है एवं समय तथा धन की बचत होने के साथ न्यायालयीन प्रक्रिया से राहत मिलती है एवं विवाद निपटाने पर वादी को न्यायालय शुल्क वापस लेने का अधिकार होता है।

इसके साथ पैरालीगल वालेंटियर्स को इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया व 11 फरवरी को आयेजित होने वाली नेशनल लोक अदालत हेतु जारी विद्युत छूट संबंधी दिशा-निर्देश भी जन-जन तक पहुंचाये जाने हुये निर्देशित किया गया। इसके साथ ही उपस्थित वालेंटियर्स द्वारा व्यक्त की गई फील्ड वर्क एवं अन्य समस्याओं को सुना गया व समस्याओं के निराकरण से संबंधित उचित समझाईश दी गई।

उक्त बैठक में पैरालीगल वालेंटियर्स के रूप में श्री हनुमान तिवारी, श्री भारत भूषण पाईग, श्रीमती संगीता गुप्ता, श्रीमती अंजना शर्मा, श्री रामनरेश मीणा, श्री बबलू सिंह नायक, श्री राजा खांन, श्री सलमान खांन, एवं श्री कौशल शर्मा उपस्थित रहें।

राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड ध्वजारोहण करेंगे। राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार श्योपुर जिले में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड राष्ट्रीय ध्वज फहरायेगे एवं मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे। जिला स्तरीय मुख्य समारोह वीर सावरकर स्टेडियम श्योपुर में आयोजित होगा। 

निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने के निर्देश  

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में नगरपालिका श्योपुर, नगर परिषद विजयपुर एवं बडौदा में पार्षद पद हेतु आम निर्वाचन 2022 में अभ्यर्थियों द्वारा भरें गये निर्वाचन व्यय लेखा निर्धारित प्रारूप में दो दिवस प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज गढवाल द्वारा रिटर्निग आफीसर नगर परिषद बडौदा एवं विजयपुर को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि संबंधित निकायों में पार्षद का निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखा पत्र दो दिवस में जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत किये जायें। 

विभागीय अधिकारी विकास कार्यो की जानकारी उपलब्ध करायें-सीईओ जिला पंचायत

विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले के विकास कार्यो एवं उपलब्धियों तथा नवाचारों के संबंध में जानकारी तत्काल रूप से एनआईसी श्योपुर को उपलब्ध कराई जायें। बैठक में डीएसपी हेडक्वाटर, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एमएस तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह तोमर, सीएमओ श्री सतीश मटसेनिया, डीआईओ श्री कपिल पाटीदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 05 फरवरी से विकास यात्रा का आयोजन जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। इस विकास यात्रा में विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं शिलान्यास जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा। सभी विभाग अपने-अपने कार्यो के बारें में जानकारी प्रदान करें।   

26 जनवरी से बस स्टैण्ड शुरू करने के प्रयास जारी 

आवदा में डिलेवरी प्वांइट बनने से मिलेगा लाभ

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कराहल में बहुप्रतीक्षित नवीन बस स्टैण्ड को 26 जनवरी से शुरू करने के लिए सतत् रूप से प्रयास जारी है। एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से एकीकृत बस स्टैण्ड को शुरू कराये जाने की दिशा में पहल की जा रही है। इससे न केवल कराहल क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी बढेगे। एसडीएम कराहल द्वारा बस स्टैण्ड में नागरिक सुविधाएं विकसित करने के लिए कराये जा रहे कार्यो का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि 26 जनवरी से पूर्व सभी कार्य पूर्ण कर लिये जायें। बस स्टैण्ड पर जहां चार दीवारी का कार्य चल रहा है, वही यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। एसडीएम श्री सरल ने बताया कि कराहल विकासखण्ड मुख्यालय पर गंदे पानी के निकास की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नाली निर्माण का कार्य भी कराये जाने के संबंध में भी निर्णय लिया गया है। 

 इसी प्रकार सेंसईपुरा, कालीतलाई के बाद आदिवासी अंचल कराहल के एक अन्य ग्राम आवदा में भी डिलेवरी प्वांइट स्थापित किया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक लोगों को आवदा में प्रसूति की सुविधा उपलब्ध होगी। उप स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसूति के लिए आवश्यक सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं करने के लिए अपडेशन का कार्य कराया जा रहा है। 

रंगोली में बिखरे आनंद के रंग, कबड्डी एवं बॉलीवॉल के आयोजन भी हुए 

आनंद उत्सव के तहत कार्यक्रम जारी

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के मार्गदर्शन तथा नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में आनंद उत्सव के तहत कार्यक्रमों की श्रृखला निरंतर रूप से जारी है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में हर आयुवर्ग के महिला एवं पुरषों के लिए उनके रूचिकर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में शहरी क्षेत्र में नगर परिषद बड़ोदा के तत्वाधान में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा आंनद के रंग बिखेरे गये। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगो के माध्यम से बनाई गई रंगोली से विभिन्न प्रकार के सामाजिक संदेश भी दिये। 

मानपुर में सरपंच श्रीमती गीता देवी के मुख्य आतिथ्य में आंनद उत्सव अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर सीईओ जनपद श्योपुर श्री एसएस भटनागर आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर श्री राजा खान, क्लस्टर प्रभारी श्री हजारी लाल बंजारा, पँचायत सचिव श्री रामदयाल राठौर,लाडपुरा पँचायत सचिव श्री रामस्वरूप जाटव सहायक सचिव श्री रोशन गुर्जर आदि उपस्थित रहें। 

इसी क्रम में कराहल में युवाओ के लिए बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उमरी कला में युवाओ ने तो वीरपुर में महिलाओं ने रस्साकशी में जोर लगाया। लाडपुरा, गोहटा, पुरा, श्यामपुर, वीरपुर पंचायतो में भी आन्नद उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुए। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles