Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

नपा राघौगढ़ में हुआ 76 प्रतिशत मतदान सफल एवं शांतिपूर्णं मतदान संपन्‍न

नपा राघौगढ़ में हुआ 76 प्रतिशत मतदान  सफल एवं शांतिपूर्णं मतदान संपन्‍न सबसे अधिक 91.12% मतदान केंद्र 40 विजयपुर में और सबसे कम 31.75% मतदान...











नपा राघौगढ़ में हुआ 76 प्रतिशत मतदान 

सफल एवं शांतिपूर्णं मतदान संपन्‍न

सबसे अधिक 91.12% मतदान केंद्र 40 विजयपुर में और सबसे कम 31.75% मतदान केंद्र 46 एनएफएल में

विगत 2017 के चुनाव में 74.01 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो बढकर 2023 में 76.02 रहा

गुना /कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री फ्रेंक नोबल ए० एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार श्रीवास्‍तव के नेतृत्‍व एवं अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर नगर पालिका राघौगढ़ श्री विकास कुमार आनंद के मार्गदर्शन में नगर पालिका राघौगढ़ के आम निर्वाचन 2023 का मतदान आज शांतिपूर्णं रूप से संपन्‍न हुआ। मतदान के दौरान प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा सभी व्‍यवस्‍थाएं चाक-चौबंद की गयी थीं। सतत निगरानी के लिए सेक्‍टर एवं मजिस्‍ट्रेट एवं सेक्‍टर अधिकारी तथा पुलिस बल के द्वारा सभी मतदान दलों पर सतत् निगरानी की गयी और नगर पालिका के मतदाताओं द्वारा मतदान में बढ-चढ़कर भागीदारी की गयी, जिसके परिणामस्‍वरूप 76 प्रतिशत मतदान हुआ। आज मतदान दिवस के अवसर पर सुबह से ही मतदाताओं द्वारा मतदान के लिए भारी उत्‍साह देखा गया। प्रात: 9 बजे तक 11.15 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके पश्‍चात प्रात: 11 बजे तक 32.19 प्रतिशत मतदान हुआ तथा दोपहर 3 बजे तक मतदाताओं द्वारा 65.67 प्रतिशत मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। 

आज हुए मतदान में नपा राघौगढ़ में स्थानीय निकाय के मतदान में सुबह 7 बजे से सांय 5 बजे तक वोटिंग के दौरान पुरुष मतदाताओं द्वारा 77.91 प्रतिशत, महिला मतदाताओं द्वारा 73.98 प्रतिशत सहित कुल 76.02 प्रतिशत किया गया। यह प्रारंभिक आंकडे़ मोबाइल पर संकलित जानकारी पर आधारित हैं। इसमे आंशिक परिवर्तन संभव है। आज हुए मतदान में सबसे अधिक 91.12% मतदान केंद्र 40 विजयपुर में और सबसे कम 31.75% मतदान केंद्र 46 एनएफएल में हुआ। विगत 2017 के चुनाव में 74.01 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो बढकर 2023 में 2 प्रतिशत अधिक रहा है। 


आज हुए मतदान की मतगणना दिनांक 23 जनवरी 2023 को प्रात: 11 बजे से मतगणना स्‍थल आईटीआई राघौगढ़ में की जावेगी।

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री फ्रेंक नोबल ए० एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार श्रीवास्‍तव द्वारा सभी मतदाताओं का सफल एवं शांतिपूर्णं मतदान के लिए आभार व्‍यक्‍त किया है एवं चुनाव में संलग्‍न सभी मतदान दलों व पुलिस बल के कर्मचारियों एवं मीडियाकर्मियों को सहयोग के लिए धन्‍यवाद ज्ञापित किया है। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles