Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

बदमाशों ने एटीएम से 840000 की लूट की

  कोलारस /थाना क्षेत्र के लुकवासा कस्बे में फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम दिया है बुधवार-गुरुवार की दरमियानी ...

 




कोलारस /थाना क्षेत्र के लुकवासा कस्बे में फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम दिया है

बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात बदमाशो ने लुकवासा में एक एटीएम को निशाना बनाते हुए एटीएम में रखे 8 लाख चालीस हजार रुपये चोरी कर चंपत हो गए। एटीएम से लाखों की चोरी की भनक लुकवासा चौकी पुलिस को सुबह जब लगी जब कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने आया हुआ था 

चोरो ने वारदात से पहले एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे छिड़का इसके बाद गेस कटर से एटीएम मशीन को काट कर लाखों रुपए ले उड़े


मौके पर कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है।


गैस कटर से काटा एटीएम, कैमरों पर छिड़का स्प्रे - 


एसबीआई के एटीएम के मैनेजमेंट एवं सिक्योरिटी का जिम्मा संभालने वाले मैनेजर राहुल शर्मा ने बताया कि एटीएम को गैस कटर से काटा गया है एटीएम में आठ लाख चालीस हजार पांच सौ रुपए थे सभी पैसों को चोर अपने साथ चुरा कर ले गए। एटीएम में चोरी की घटना से पहले चोरों के द्वारा एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे छिड़क दिया गया था जिसे कोई भी चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो सका कि इसके बाद गैस कटर के जरिए एटीएम मशीन को काटकर एटीएम मशीन की कैसेट में रखें लाखों रुपए अज्ञात चोर लाखों चुरा कर अपने साथ ले गए।


सूत्रों की माने तो रात के करीब ढाई बजे एक शिफ्ट कार ने कस्बे के दो से तीन चक्कर लगाए थे। इसी शिफ्ट कार से एक चोर ने उतरकर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया था।

इससे पहले जिस प्रकार से ग्वालियर और मुरैना में एटीएम मशीन को काटकर चोरों के द्वारा लाखों रुपए की चोरी की गई थी इसी तर्ज पर कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा नगर में एटीएम मशीन को काटकर चोर लाखों रुपए चुरा कर अपने साथ ले गए। इस प्रकार की चोरी की वारदात में मेवात गैंग का हाथ होने की संभावना जताई गई है मेवात गैंग द्वारा कुछ ही मिनटों में एटीएम मशीन को गैस कटर के जरिए काटकर पैसों को उड़ा दिया जाता है

एटीएम से लाखों रुपए की चोरी की वारदात के बाद से पुलिस ने चोरों का सुराग लगाने का प्रयास शुरू कर दिया। लुकवासा नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में पुलिस टीम जुटी हुई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर लुकवासा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा, कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा, कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया और एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने भी मौके पर पहुचकर घटना स्थल का मुआयना किया है। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि चोर एटीएम में रखे आठ लाख चालीस हजार रुपए के लगभग अपने साथ चुरा कर ले गए। चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटने से पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे छिड़क दिया था। चोरी की वारदात दो से तीन बजे के बीच घटित हुई है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles