Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सचिव एवं उपयंत्री निलंबित, सरपंच पर धारा 92 के तहत कार्यवाही के निर्देश

मिनी समाधान कार्यक्रम आयोजित सचिव एवं उपयंत्री निलंबित, सरपंच पर धारा 92 के तहत कार्यवाही के निर्देश संबंधित जीआरएस पर जांच के बाद होगी कार्...






मिनी समाधान कार्यक्रम आयोजित

सचिव एवं उपयंत्री निलंबित, सरपंच पर धारा 92 के तहत कार्यवाही के निर्देश

संबंधित जीआरएस पर जांच के बाद होगी कार्यवाही 

श्योपुर/ कलेक्टर  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष श्योपुर में आयोजित मिनी समाधान कार्यक्रम के तहत शिकायतकर्ता श्री पुष्पेन्द्र धाकड निवासी धामनी की शिकायत पर तत्कालीन पंचायत सचिव श्री मेघ सिंह धाकड एवं उपयंत्री श्री सुनील मर्सकोले के निलबंन की कार्यवाही की गई है, वही तत्कालीन सरपंच पर धारा 92 के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इस मामले में संबंधित पंचायत में जीआरएस रहे श्री आदिराम धाकड एवं श्री देवेन्द्र धाकड के विरूद्ध जांच करने तथा दोषी पाये जाने पर उचित कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसीईओ श्री गोविन्द सिंह राजावत, एसडीएम श्योपुर श्री मनोज गढवाल, कराहल श्री लोकेन्द्र सरल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा एसडीएम विजयपुर श्री नीरज शर्मा वर्चुअली माध्यम से बैठक में शामिल हुए। 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा को मिनी समाधान कार्यक्रम के तहत सीएम हेल्पलाइन में चिन्हित शिकायतों की समीक्षा के दौरान शिकायतकर्ता श्री पुष्पेन्द्र धाकड द्वारा एसडीएम कार्यालय विजयपुर में उपस्थित होकर वर्चुअली अवगत कराया गया कि ग्राम धामनी में मनरेगा के तहत बनाये गये तालाब के निर्माण में अनियमितता बरती गई है, साथ ही बेस्ट वीयर का निर्माण नही कराया गया है और कार्य पूर्ण बताते हुए सीसी जारी कर दी गई है। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर तथा जनपद सीईओ विजयपुर श्री शैलेन्द्र आदिवासी द्वारा भी कार्य पूर्ण नही करने के संबंध में जानकारी दी गई। इस पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा उक्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये। साथ ही सरपंच सहित सचिव, उपयंत्री पर धारा 92 के तहत कार्यवाही करते हुए वसूली के निर्देश दिये गये है।

राम सिंह को दी 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा मिनी समाधान कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित श्री राम सिंह जाटव निवासी श्योपुर को रेडक्रॉस से 05 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई, श्री राम सिंह द्वारा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत की गई थी कि उसकी पत्नि श्रीमती पायल जाटव की डिलेवरी अस्पताल में हुई थी, तब उसे जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभ प्राप्त नही हुआ। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ बीएल यादव द्वारा बताया गया कि 1400 रूपये की राशि योजना के तहत दी जा चुकी है। किन्तु डिलेवरी के दौरान अपरिपक्व शिशु की जन्म के उपरांत मृत्यु हो गई थी, इसलिए अन्य लाभ नही मिले है। इस मामले में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने सहद्यता दिखाते हुए आर्थिक रूप से कमजोर श्री राम सिंह जाटव को तत्काल ही 05 हजार रूपये की राशि रेडक्रॉस के माध्यम से प्रदाय करते हुए कहा कि पत्नि की ठीक तरह से देखभाल करें एवं खानपान ध्यान रखें।  

वीडियो कॉल पर की आवेदक से चर्चा 

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति से संबंधित दो शिकायतों का निराकरण भी मिनी समाधान कार्यक्रम के तहत किया गया है। शिकायतकर्ता श्री संतोष रावत निवासी विजयपुर से कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से बात की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रथम वर्ष की छात्रवृति मिल गई थी, लेकिन द्वितीय वर्ष की छात्रवृति अभी तक प्राप्त नही हुई है, इस संबंध में सहायक आयुक्त श्री एमपी पिपरैया ने जानकारी दी कि आवेदक द्वारा अपना आवेदन पोर्टल पर लॉक नही किये जाने से प्रोसेस पूरा नही हुआ, बाद में आवेदक से संपर्क कर प्रोसेस पूरा कराया गया है तथा अगले दो दिवस में छात्रवृति की राशि खाते में प्राप्त हो जायेगी। इसी प्रकार छात्रवृति से संबंधित श्री विनोद जाटव निवासी श्योपुर की फस्ट ईयर की छात्रवृति से संबंधित शिकायत का निराकरण भी मौके पर किया गया, आवेदक द्वारा गलत खाता नंबर दिये जाने से राशि प्राप्त नही हुई थी, अब नवीन नंबर दिया गया है, जिसका पीओ जनरेट हो गया है और राशि शीघ्र ही खाते में प्राप्त हो जायेगी। 

इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग से संबंधित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से संबंधित शिकायत का निराकरण भी किया गया, इस मामले में पाया गया कि पोर्टल पर राशि हितग्राही के खाते में जाना शो हो रहा है, लेकिन बैंक खाते में राशि नही पहुंची है, कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय को इस तकनीकी समस्या को दूर कराने के निर्देश दिये गये। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles