Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित

मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित मुरैना /युवा शिक्षित बेरोजगारों को स्वयं का उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय (अर्थात...


मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित

मुरैना /युवा शिक्षित बेरोजगारों को स्वयं का उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय (अर्थात रिटेल ट्रेड) स्थापित करने के लिये राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना प्रारम्भ की गयी है। 

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मुरैना के महाप्रबंधक श्री अरविन्द विश्वरूप ने बताया कि योजना के अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 हजार से 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 50 हजार से 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 45 वर्ष और न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना के लिये देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना में उद्यमियों को संपार्श्विक मुक्त ऋण (कोलेटरल गैरंटी फ्री ऋण) शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के लिए आवेदन ेंउेंजण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पोर्टल के माध्यम से किया जाना है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मुरैना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (जिला पंचायत), जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत मुरैना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन पीओ डूडा, समस्त नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम, अंतव्यवसायी सहकारी समिति मुरैना, पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मुरैना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी मुरैना के कार्यालयीन समय मे सम्पर्क कर सकते है। सेवा क्षेत्र जैसे कम्प्युटर सेंटर, वाहन सेवा (टेक्सी, जेसीबी, ट्रैक्टर, रिक्शा, बस), टेंट सेवा, रेस्टोरेण्ट (टी स्टाल, स्नेक दुकान), सेलून (ब्युटी पार्लर), मोबाइल रिपयरिंग, ऑटो रिपयरिंग सिलाई (टेलर), खुदरा व्यवसाय जैसे की किराना दुकान, जनरल स्टोर, मेडिकल शॉप, अनाज विक्रय, खाद बीज विक्रय, बिल्डिंग मटेरियल विक्रय, रेडीमेड गार्मेट्स, मोबाइल एवं एक्सेसरीज़, फुट वियर, फल सब्जी विक्रय, आदि के लिए आवेदन कर सकते है। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles