Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

प्रभारी मंत्री ने कोलारस तहसीलदार को किया निलंबित

  शिवपुरी/ शिवपुरी दौरे पर आए प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कोलारस की महिला तहसीलदार ज्योति लक्षकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर...

 



शिवपुरी/ शिवपुरी दौरे पर आए प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कोलारस की महिला तहसीलदार ज्योति लक्षकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है बताना होगा कि महिला तहसीलदार ज्योति लक्ष्य कार पर लाल मोरम से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ने के बाद ₹30000 की रिश्वत लेने का आरोप है इस मामले की शिकायत ट्रैक्टर चालक ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और नेताओं से की थी इसके बाद ही महिला तहसीलदार ज्योति  लक्षकार को प्रभारी मंत्री ने निलंबित किया है उल्लेखनीय है कि खुरई रोड पर निवासी विक्रम राजावत ने बताया था कि वह शनिवार की शाम को खरई खदान से मुरम ट्रैक्टर ट्रॉली में लाया था कोलारस तहसीलदार ज्योति लक्षकार अपने साथ 5 लोगों को लेकर मेरे घर आई मुझे तहसीलदार ने अपने वाहन में बिठा लिया और मेरा ट्रैक्टर लेकर चल दिए रास्ते में ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो गया तो यह लोग मुझे पास में स्थित पेट्रोल पंप ले गए यहां से तहसीलदार ने अपने वाहन में 1000 का डीजल डलवाया 1 कैन में डीजल लेकर ट्रैक्टर में डीजल डाला।

इसके बाद तहसीलदार व उनके साथ आए कर्मचारियों ने मुझसे ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 50 हजार की मांग की बाद में 30 हजार लेने के बाद तहसीलदार ने मुझे व मेरे ट्रैक्टर को छोड़ दिया मामले में विक्रम ने पेट्रोल पंप सहित बाजार के सीसी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं जिसमें तहसीलदार का वाहन मेरा ट्रैक्टर दोनों दिखाई दे रहे हैं पीड़ित ने घटना के बाद लुकवासा सरपंच पति व भाजपा मंत्री हरिओम रघुवंशी सहित एसडीएम कोलारस बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव से शिकायत कर तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग की थी।

आज शिवपुरी दौरे पर आए प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया के सामने जब यह मामला आया तो प्रभारी मंत्री ने इस मामले में कडा रूख अपनाते हुए कोलारस तहसीलदार ज्योति लक्षकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इस मामले की जांच के आदेश दिए है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles