Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

आधार लिंकिंग से मतदाता सूचियाँ शत प्रतिशत शुद्ध होंगीं - संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह

  आधार लिंकिंग से मतदाता सूचियाँ शत प्रतिशत शुद्ध होंगीं - संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह  13वें “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” पर जिला स्तरीय समारोह ...

 


आधार लिंकिंग से मतदाता सूचियाँ शत प्रतिशत शुद्ध होंगीं - संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह 

13वें “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित

ग्वालियर / निर्वाचन के लिये शतप्रतिशत फोटोयुक्त और शुद्ध मतदाता सूची जरूरी है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निदे्रशों के तहत सभी मतदाताओं के आधार नम्बर मतदाता सूचियों से लिंक किए जा रहे हैं, इससे शुद्ध मतदाता सूची तैयार हो रही हैं।  यह बात संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में यहाँ आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) में आयोजित हुए जिला स्तरीय समारोह में व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने की। 

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिले के मुख्य समारोह में मौजूद मतदाताओं को भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिये स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखकर और जाति व धर्म का भेदभाव भुलाकर निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में 15 हजार से ज्यादा नए मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोडे गए हैं। साथ ही डबल नाम व अन्य गलतियां सुधार कर मतदाता सूचियों को शुद्ध बनाया गया है। उन्होंने कहा कि  मतदाता सूची में नाम जुड़वाना अत्यंत आसान है और नाम जुड़वाने की प्रक्रिया अब सतत हो गई है। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे पी गुप्ता ने स्वागत उदबोधन दिया और कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री के के सिंह गौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का हुआ प्रसारण


मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार के संदेश का प्रसारण भी कार्यक्रम में किया गया। उन्होंने अपने संदेश में लोकतंत्र की मजबूती के लिये हुए चुनाव सुधारों पर प्रकाश डाला। 


पहली बार मतदाता बने युवाओं को इपिक और उत्कृष्ट काम करने वालों को मिले प्रशस्ति पत्र

संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह  ने पहली बार बने मतदाताओं राजा धाकड, बबीता शाक्य व मोनू प्रजापति सहित अन्य नए मतदाताओं को जिला स्तरीय समारोह में इपिक (फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र) प्रदान किए। साथ ही उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य करने वाले शासकीय सेवकों व बीएलओ को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे श्री पारस अग्रवाल आदित्य कॉलेज, द्वितीय स्थान पर रहीं कुमारी जूली केआरजी कॉलेज व तृतीय स्थान पर रहीं कुमारी नंदनी पुरी को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार प्रदान किए गए। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles