Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कलेक्टर की अध्यक्षता में सडक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

कलेक्टर की अध्यक्षता में सडक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित एनएच-552 के साथ बनेगा सलापुरा नहर का चौडा पुल श्योपुर /कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने ...





कलेक्टर की अध्यक्षता में सडक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

एनएच-552 के साथ बनेगा सलापुरा नहर का चौडा पुल

श्योपुर /कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सडक सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि पुराने बस स्टैण्ड में चौपाटी बनाते हुए चाट एवं फास्ट फूड के ठेलो के लिए स्थान मार्किग कर आरक्षित किये गये है, नगरपालिका एवं यातायात पुलिस लिये गये निर्णय के अनुरूप सभी ठेलों को चौपाटी वाले स्थान पर लगाया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न सडको पर दुकान के बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों को समझाइश दी जाये कि फुटपाथ पर विक्रय के लिए सामान न रखें। समझाइश के बाद भी जो दुकानदार सामान बाहर रखेगे, उन पर जुर्माने की कार्यवाही नगरपालिका द्वारा की जायें। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रिकूं शर्मा, सीएमओ नगरपालिका श्री सतीश मटसेनिया, यातायात प्रभारी श्री राजेश शर्मा सहित पीडब्ल्यूडी, एनएचआई, पीएमजीएसवाय आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने निर्देश दिये कि टैक्सी बस स्टैण्ड के लिए निर्धारित स्थान पर पार्किग की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। इसके अलावा आटो स्टैण्ड के लिए भी आटो यूनियन के साथ समन्वय कर विभिन्न स्थानों पर स्थल चयन किया जायें। बैठक में सीएमओ श्री सतीश मटसेनिया द्वारा जानकारी दी गई कि मैरिज गार्डन संचालको को पार्किग की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही एनएचआई के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एनएच-552 रोड के साथ ही सलापुरा पर नहर के पुल की चौडाई करने का कार्य भी किया जा रहा है 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles