Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सांकरा गांव में शासकीय जमीन पर अवैध नोटरी करके बनाई जा रही कॉलोनी में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

  सांकरा गांव में शासकीय जमीन पर अवैध नोटरी करके बनाई जा रही कॉलोनी में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज मुरैना / जौरा तहसील के शहरी क्षेत्र से ...

 सांकरा गांव में शासकीय जमीन पर अवैध नोटरी करके बनाई जा रही कॉलोनी में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुरैना / जौरा तहसील के शहरी क्षेत्र से लगे ग्राम सांकरा में सर्वे नंबर 358 और 361 शासकीय भूमि है। इन पर वर्तमान में प्लॉटिंग की जा रही है। कब्जा करने वाले ने नोटरी कर पिछले तीन साल में तीस से अधिक प्लॉट बेच दिये हैं। इनके खिलाफ एसडीएम जौरा श्री अरविंद माहौर ने एफआईआर दर्ज कराई है। 

विदित है कि वर्तमान में ग्राम सांकरा के सभी रेल्वे लाइन निकल रही है। वहां पर कुछ लोगों को शासकीय पटटे दिये गये थे। इसके एवज में एसडीएम ने सांकरा के समीप सर्वे नंबर 358 और 361 भूमि को इन्हें आवंटित करने के लिये दिया गया था किंतु दबंग लोगों ने उस शासीकय भूमि पर पिछले तीन वर्षों में कुछ लोगों को नोटरी करके प्लॉटिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया था। एसडीएम ने पटवारी के संज्ञान में लेते हुये उन लोगों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराई गई है। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles