Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जिले में अब रागनी फाउंडेशन करेगा शिवपुरी सिटी गाइड तैयार

जिले में अब रागनी फाउंडेशन करेगा शिवपुरी सिटी गाइड तैयार शिवपुरी/ जिले में रागनी फाउंडेशन द्वारा मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की परियोजना महिलाओ...





जिले में अब रागनी फाउंडेशन करेगा शिवपुरी सिटी गाइड तैयार

शिवपुरी/ जिले में रागनी फाउंडेशन द्वारा मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की परियोजना महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल के अंतर्गत पर्यटन स्थल सिंधिया छत्री में शिवपुरी सिटी गाइड की ट्रेनिंग का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में रागिनी फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं को योजना के उद्देश्यों के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में डीएटीसीसी के नोडल अधिकारी वीरेंद्र धाकड़, सहायक नोडल अधिकारी सौरभ गौड़, जिला पर्यटन प्रबंधक देव सोनी व जिला संयोजिका निशा शर्मा, जेसीआई क्वीन संस्था के पदाधिकारी संस्था की प्रमुख नम्रता गौतम, संस्था की कोषाध्यक्ष रेखा कुलश्रेष्ठ व समन्वयक अंजली शर्मा शामिल रहे।

नोडल अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ के द्वारा बालिकाओं को ट्रेनिंग के बारे में व इस प्रोफेशन में अपना भविष्य बनाए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। इसी क्रम में सौरभ गोड व अशोक कुमार मोहिते के द्वारा बालिकाओं को गाइड की भूमिका व पर्यटन में गाइड के योगदान के बारे में बताया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 महीने से डेढ़ महीने तक चलेगा जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल व मॉक ड्रिल सभी शामिल है।

परियोजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के माध्यम से जिले को टूरिज्म के क्षेत्र में बढ़ावा देने व जिले में टूरिज्म से जुड़े हुए रोजगार की असीम संभावनाओं की तरफ यह एक नई पहल है। ज्ञात रहे इससे पहले भी रागनी फाउंडेशन द्वारा फॉरेस्ट गाइड, कुकिंग प्रशिक्षण व हैंडीक्राफ्ट में महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। सभी महिलाएं सफलतापूर्वक कार्य कर रही है। कार्यक्रम के अंत में रागिनी फाउंडेशन जिला कोऑर्डिनेटर ऐरिस अफगानी द्वारा सभी अतिथियों व प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं का धन्यवाद किया गया

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles