अद्भुत आयोजन: माता कंकाली का दरबार सजकर तैयार श्री शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा के कलश पहुचे खरेह के हनुमान मंदिर हाथी घोड़े बैंड बाजे ढो...
अद्भुत आयोजन: माता कंकाली का दरबार सजकर तैयार
श्री शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा के कलश पहुचे खरेह के हनुमान मंदिर
हाथी घोड़े बैंड बाजे ढोल नगाड़े के साथ कल निकलेगी ग्यारह हजार महिलाओं की कलश यात्रा
शिवपुरी /शिवपुरी जिले के बदरवास अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ग्राम सिंघारई में मां कंकाली के अति प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर पर अद्भुत आयोजन श्री शतचंडी महायज्ञ होने जा रहा है। 20 जनवरी से 29 जनवरी तक चलने वाले इस महा विशाल आयोजन के प्रथम दिवस 20 जनवरी को एक विशाल कलश यात्रा निकाली जा रही है जिसके लिए एक महीने से 11 हजार घरों में जाकर नारियल और पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया है। और जिनके कलश भी खरेह ग्राम के हनुमान मंदिर पर पहुंच चुके हैं।कलश यात्रा के बाद यही नारियल माँ कंकाली के चरणों मे भेट किये जायेंगे। हाथी घोड़े बैंड बाजा ढोल नगाड़े के साथ खरेह के हनुमान मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होगी 5 किलोमीटर की इस यात्रा में दो पड़ाव रखे गए हैं जहां पर चाय पानी की व्यवस्था रखी गई है। ठाठी ग्राम के सिद्ध आश्रम पर एवम ढोड़िया ग्राम में कलश यात्रा का स्वागत सत्कार रखा गया है जिसमें चाय पानी की व्यवस्था रखी गई है। शतचंडी महा आयोजन के शुभारंभ वाले दिन यानी 20 जनवरी को आयोजित भंडारे में एक लाख लोगों के खाने की व्यवस्था की जा रही है। श्री शतचंडी महायज्ञ के यज्ञ आचार्य पंडित देवकीनंदन पाराशर हैं। कलश यात्रा में 11 सौ भक्त ध्वज लेकर एवम 11 सौ श्रद्धालु माता की लाल चुनरी ओढ़कर शामिल होंगे। कार्यक्रम के आयोजक माता कंकाली देवी के परम भक्त पं.अजयराज शर्मा ने बताया कि यह आयोजन मंगल की प्राप्ति और अमंगल का नाश करने के लिए कराया जा रहा है। सभी परिवारों मे सुख समृद्धि की कामना से कराया जा रहा है। मां कंकाली भक्त मंडल ने सभी धर्मप्रेमीजन श्रद्धालुओं से उक्त महा आयोजन में सपरिवार सम्मिलित होने का आग्रह किया है। साथ ही आग्रह किया गया है कि यह आयोजन पं. अजय राज शर्मा के द्वारा कराया जा रहा है इसमें कई जगह चंदे की बातें सुनाई दे रही है जो लोग ऐसा कर रहे हैं वह गलत है किसी को शतचंडी महायज्ञ के लिए चंदा बिल्कुल ना दें।
बॉक्स
*महा आयोजन में भव्यता विशेष*
-11 हजार महिलाओं की कलश यात्रा
-11सौ भक्त ध्वजा लेकर कलश यात्रा में होंगे शामिल।
-11सौ धर्मप्रेमीजन माता की लाल चुनरी ओढ़ कर कलश यात्रा में रहेंगे शामिल।
-कलश यात्रा में हाथी के साथ 21 घोड़े बैंड बाजे डीजे ढोल नगाड़े इत्यादि कलश यात्रा को करेंगे भव्यता प्रदान ।
-भंडारे की व्यवस्था में हलवाई के साथ 100 से अधिक लोगों की टीम कर रही काम।
-5 किलोमीटर की भव्य विशाल कलश यात्रा में दो पड़ाव जलपान की व्यवस्था।
- मां कंकाली मंदिर को आगे से पीछे तक फूलों से लादा गया।
-56 भोग का मातारानी को लगाया जा रहा भोग
- आसपास ग्रामों से सैकड़ों की संख्या में लेटकर मंदिर पहुंचेंगे श्रद्धालु
No comments