Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

फतेहगढ़ वन परिक्षेत्र में दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम संपन्न

  फतेहगढ़ वन परिक्षेत्र में दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम संपन्न  स्कूली बच्चों ने वन भ्रमण के साथ साथ जंगली जीवो के बारे में जाना । गुना /फते...

 



फतेहगढ़ वन परिक्षेत्र में दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम संपन्न 

स्कूली बच्चों ने वन भ्रमण के साथ साथ जंगली जीवो के बारे में जाना ।

गुना /फतेहगढ़ वन परिक्षेत्र में दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ । इस दौरान विभिन्न स्कूलों के दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम में  130_130 बच्चो ने भाग लिया । इस दौरान बच्चों को पक्षी दर्शन एवं नेचर वाक की गई ।साथ ही पेड़ पौधे, पक्षीयो,वन्यप्रणियो के प्रति महत्व को बच्चों को बताया गया। इसके साथ ही फतेहगढ़ के पिकनिक स्पॉट भड़का सहित मगर प्वाइंट बच्चो को दिखाया गया । यहां बच्चो ने एक साथ कई मगर देखे जिनके बारे में फतेहगढ़ रेंजर श्रीकांत भारद्वाज ने बच्चो को मगर के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी । इसी के साथ गिद्धों का झुंड भी मगर प्वाइंट के पास दिखाई दिया इनके बारे में भी बच्चो को जानकारी दी , साथ ही फतेहगढ़ रेंजर ने गिद्धों के संरक्षण की बात भी कही , गिद्धों की विलुप्त होती प्रजाति को देखकर उनके बारे में चिंता व्यक्त करते हुए उनके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर उनके लिए सुरक्षित माहौल बनाने की बात कही । अनुभूति कार्यक्रम में शामिल एसडीओपी युवराज सिंह चौहान , एसडीओ फॉरेस्ट दिनेश यादव,बमोरी जनपद अध्यक्ष गायत्री भील ,मास्टर ट्रेनर विष्णु वशिष्ठ , डा मनोज मिरोदिया शामिल रहे ।

इनका कहना 

दो दिन फतेहगढ़, पाठी,कपासी,हमीरपुर आदि के 260 विद्यार्थियों को वनभ्रमण, पक्षी दर्शन,कराया गया ।गंगोत्री के पास मगर प्वाइंट पर 50से 60मगरो को धूप लेते देखा गया । इसी स्थान पर बड़ी संख्यामे  गिद्धों के झुंड आवास भी देखा गया जिन्हे संरक्षण की शख्त आवश्यकता है।

श्री कांत भारतद्वाज ,वन परिक्षेत्र अधिकारी, फतेहगढ़

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles