Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मुरैना जिले में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

मुरैना जिले में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी  ...


















मुरैना जिले में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी    

मुरैना /मुरैना जिले में 74वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। आज यहां मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर भव्य एवं आकर्षक परेड के साथ आयोजित किया गया। लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और भव्य परेड की सलामी ली। आपने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर एस.ए.एफ 5वीं बटालियन, जिला पुलिस बल पुरूष, होमगार्ड, नव आरक्षक जिला बल, फॉरेस्ट प्लाटून, एनसीसी आर्मी सीनियर डिवीजन, एनसीसी आर्मी जूनियर डिवीजन, एनसीसी नेवल जूनियर बालक, एनसीसी नेवल जूनियर गर्ल्स, स्काउट गाईड एवं गाईड की टुकडियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक श्री राजेश चावला, महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती आरती गुर्जर, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक एवं वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बनवारी लाल धाकड़, पार्षदगण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हमीर सिंह पटेल, पूर्व महापौर श्री अशोक अर्गल, जिला पंचायत सदस्य, समस्त जिलाधिकारी, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।         

राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने जैसे ही ध्वजारोहण किया, तुरंत ही पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय धुन बजाई। समारोह के प्रारंभ में पुलिस द्वारा हर्ष फायर किये गए, मध्यप्रदेश गान तथा पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय धुन बजाई। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर शांति के प्रतीक गुब्बारे छोडे़। आपने एक खुली जीप में परेड टुकडियों का निरीक्षण किया, उनके साथ कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी तथा साथ दे रहे रक्षित निरीक्षक डॉ. कृष्णप्रताप सिंह तोमर साथ थे। समारोह में उपस्थित लोगों का अभिवादन और बालक-बालिकाओं की हौसला अफजाई की। परेड का संचालन मुख्य परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक डॉ. कृष्णप्रताप सिंह तोमर ने किया। परेड की द्वितीय कमान सूवेदार श्री मलखान सिंह ने संभाली। एस.ए.एफ. 5वीं बटालियन टुकड़ी का संचालन उपनिरीक्षक श्री गोपाल सिंह पिप्पल ने किया। जिला पुलिस बल पुरूष टुकड़ी का संचालन उपनिरीक्षक श्री मनीष सिंह गुर्जर ने किया। होमगार्ड टुकड़ी का संचालन श्री दीपक राठौर, नव आरक्षक जिला बल की टुकड़ी का संचालन उपनिरीक्षक श्री मनमोहन सिंह, फोरेस्ट प्लांटून बिसबल की टुकड़ी का संचालन श्री मोहर सिंह, एनसीसी आर्मी सीनियर डिवीजन की टुकड़ी का संचालन श्री यश राजावत, एनसीसी आर्मी जूनियर डिवीजन टुकड़ी का संचालन श्री मास्टर  सौरभ सिंह, एनसीसी नेवल जूनियर बालक टुकड़ी का संचालन श्री मुकेश कुलश्रेष्ठ,  एनसीसी नेवल जूनियर गर्ल्स टुकड़ी का संचालन कु. भूमिका परमार, स्काउट टुकड़ी का  संचालन श्री अंकित शर्मा, गाईड टुकड़ी का संचालन कु. अजली शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।    

झांकियों की श्रृंखला में महिला बाल विकास ने वन स्टॉप सेन्टर, कृषि विभाग ने प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान, स्वास्थ्य विभाग ने अद्भुत म.प्र., नगर निगम ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता, शिक्षा विभाग ने डिजीटल शिक्षा, वन विभाग ने विलुप्त प्राय जलीय जीवों के संरक्षण, जनजातीय विभाग द्वारा समसरता के बढ़ते कदम, उद्यानिकी विभाग ने कृषि को लाभ का धंधा, सामाजिक न्याय विभाग ने दिव्यांग पुर्नवास, जिला पंचायत ने स्व-सहायता समूह के आजीविका उत्पाद, पशुपालन विभाग ने मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने हर घर नल-जल, आनंद विभाग द्वारा आनन्द उत्सव और यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता पर झांकियां निकाली गई।  

--2


2

सांस्कृतिक कार्यक्रम में अशासकीय स्कूल विक्टर कॉन्वेंट स्कूल मुरैना ने ऐ वतन तेरे वतन आबाद रहे तू..., शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना ने बेटी किसी किसान की ये धरती हिन्दुस्तान की....,अशासकीय इम्मानुअल उ.मा.वि. मुरैना ने जय हो जय हो..., शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना ने 

जय जय कारा, शासकीय मॉडल उ.मा.विद्यालय मुरैना ने तूल दिल है मेरा तू जान है मेरी...., अशासकीय एमजी मेमोरियल स्कूल मुरैना ने जय हिन्द की सैना, अशासकीय ईसीएस पब्लिक स्कूल मुरैना ने रंगीला आया रे म्होरो ढ़ोलना, अशासकीय डिफेंस पब्लिक स्कूल मुरैना ने भारत मां की संतान है हम... बोल से आकर्षक एवं रंगा-रंग प्रस्तुति दी। 

विभिन्न पुरूस्कारों में परेड़ के तहत एस.ए.एफ 5वीं बटालियन को प्रथम, जिला पुलिस बल को द्वितीय और होमगार्ड को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। तीनों परेड़ कमान्डरों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किये।      

झांकियों की श्रृंखला में जिला पंचायत प्रथम स्थान पर, किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वितीय स्थान पर एवं आनंद विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना प्रथम स्थान पर, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना द्वितीय एवं अशासकीय ईसीएस पब्लिक स्कूल मुरैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री सुधीर आचार्य एवं समाजसेविका श्रीमती शिल्पी जैन ने किया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस एवं विभिन्न विभागों में दक्ष कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।  

क्र. 305      

चंबल भवन पर अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चौहान ने किया ध्वजारोहण

मुरैना 26 जनवरी 2023/गणतंत्र दिवस के अवसर पर चम्बल संभाग के अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चौहान ने चम्बल भवन पर ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। मौके पर संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री डी.डी. शाक्यवार, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्री डी.के. सिद्धार्थ, पंचायत उपसंचालक श्री अशोक निम सहित सिंचाई, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधीक्षण यंत्री, अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।     

क्र. 306                        

     नवीन कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर श्री अस्थाना ने किया ध्वजारोहण

मुरैना 26 जनवरी 2023/कलेक्टर कार्यालय परिसर में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रीय गान हुआ। शहीद स्मारक पार्क पर पहुंचकर कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में स्थित रेडक्रॉस भवन एवं पं. शहीद रामप्रसाद विस्मिल संग्रहालय पर भी ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, एसडीएम श्री एलके पाण्डेय उपस्थित थे।          

क्र. 307            

जिला जनसम्पर्क कार्यालय में संयुक्त संचालक श्री शाक्यवार ने किया ध्वजारोहण

मुरैना 26 जनवरी 2023/गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 के पर्व पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया।        

संयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री डी.डी. शाक्यवार ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान किया। मौके पर कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। 

क्र. 308

शासकीय माध्यमिक विद्यालय छौंदा के बच्चों के साथ राज्यमंत्री श्री धाकड़ ने लिया सुरूचिपूर्ण भोज का आनंद 

मुरैना 26 जनवरी 2023/गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ 26 जनवरी को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित हुए विशेष भोज में शामिल हुए। उन्होंने शासकीय माध्यमिक विद्यालय छौंदा के बच्चों के साथ बैठकर सुरूचिपूर्ण भोज का आनंद लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक तथा वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले, पूर्व महापौर श्री अशोक अर्गल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, एसडीएम श्री एलके पाण्डेय, जिला शिक्षाधिकारी श्री एके पाठक सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए। जिले के अन्य शासकीय स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत विशेष भोज का आयोजन हुआ।

क्र. 309     



3

टार्च रैली को राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने पुलिस परेड ग्राउण्ड से जिला भिण्ड के लिए किया रवाना 

मुरैना 26 जनवरी 2023/प्रदेश में खेलों इण्डिया यूथ गेम्स का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक 27 खेलों में भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, मण्डला एवं खरगौन में किया जाना है। इन ख्ेलों की श्रृंखला में भोपाल स्थित शौर्य स्मारक से मुख्यमंत्री श्री शिवराज िंसंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 7 जनवरी 2023 को खेलों इंडिया यूथ गेम्स-2022 की मशाल 25 जनवरी 2023 को श्योपुर जिला ख्ेल अधिकारी श्री अरूण सिंह की अगुवाई में श्योपुर से जिला मुरैना की सीमा मेंं ब्लॉक सबलगढ़ में रात्रि कालीन पहुॅची, जहाँ पर टॉर्च रैली का भव्य स्वागत एसडीएम सुश्री मेघा तिवारी, ब्लॉक अधिकारियों, कर्मचारियों सहित टॉर्च रैली प्रभारी श्री श्याम सिंह सिकरवार के द्वारा टॉर्च को दल के साथ 26 जनवरी  को जिला मुख्यालय मुरैना पर प्रातः 8 बजे डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, शहीद संग्रहालय पर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले के द्वारा टार्च को थाम कर पुलिस परेड ग्राउण्ड से प्रदेश के राज्यमंत्री तथा गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि श्री सुरेश धाकड़ ने टॉर्च रैली को लेकर भिण्ड जिले के लिये रवाना किया। 

विदित है कि टॉर्च यात्रा संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले 04 जिले श्योपुर, दतिया, भिण्ड, मुरैना के दल प्रभारियों, खिलाड़ियों, खेल संघों के पदाधिकारियों, और नेहरू युवा केन्द्र के श्री राकेश सिंह तोमर सहित जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्री दिनेश बंसल, खेल विभाग के प्रशिक्षक एवं ब्लॉक समन्वयक के द्वारा टॉर्च रैली में थामने एवं फोटोग्राफी करने के उपरान्त टॉर्च रैली पुलिस तिराह, अम्बाह, पोरसा होते हुये भिण्ड जिले की सीमा में प्रवेश हुई। 

क्र. 310     

कलेक्टर ने वृद्धों के बीच पहुंचकर मनाया गणतंत्र दिवस 

मुरैना 26 जनवरी 2023/74वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना मुख्य कार्यक्रम के उपरांत वृद्धाश्रम मुरैना पहुंचे। जहां उन्होंने वृद्धों के बीच बैठकर गणतंत्र दिवस की खुशियों मनाई और वृद्धों को शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया। 

क्र. 311 

कलेक्टर ने शासकीय सीनियर बालक छात्रावास मुरैनागांव में पहुंचकर बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस 

मुरैना 26 जनवरी 2023/छात्रावासों में बच्चों को स्वच्छ वातावरण मिले, छात्रावासों में छोटी, मोटी कमियों को दूर करने के लिये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जिले के समस्त अधिकारियों को नोडल के रूप में दो-दो छात्रावास निरीक्षण के लिये दायित्व सौंपे है। जिसमें कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना शासकीय सीनियर बालक छात्रावास मुरैनागांव के स्वयं नोडल बने है। नोडल होने के नाते कलेक्टर श्री अस्थाना ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रावास में पहुंचकर बच्चों के साथ पढ़ाई के संबंध में चर्चा की और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया एवं आवश्यक पूर्तियां शीघ्र करने का आश्वासन कलेक्टर ने छात्रों को दिया 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles