Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

गणतंत्र दिवस की फायनल रिहर्सल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

गणतंत्र दिवस की फायनल रिहर्सल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण   जिला मुख्यालय पर होने वाले गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां पूर्ण  मुरैना /जिला मुख...




गणतंत्र दिवस की फायनल रिहर्सल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण  

जिला मुख्यालय पर होने वाले गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां पूर्ण 

मुरैना /जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, जिसकी फायनल रिहर्सल कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया द्वारा की गई एवं परेड का निरीक्षण किया।       

रिहर्सल पर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने ध्वजारोहण कर, खुली जिप्सी में बैठकर परेड की सलामी ली, जहां मुख्य अतिथि के रूप में हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन भी स्वीकार किया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, एसडीएम श्री एलके पाण्डेय सहित गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटे सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।                       

मुख्य समारोह 26 जनवरी 2023 को प्रातः 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड पर किया जायेगा। जिसका मिनिट-टू-मिनट कार्यक्रम की सभी तैयारियों का कलेक्टर द्वारा अवलोकन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्यमंत्री संदेश का वाचन, राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान, गुब्बारे छोड़ने के बाद परेड की सलामी आदि का मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम होंगे, इसके बाद परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त करने के बाद झांकियां निकाली जायेंगी।      

परेड में मुख्य परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक डॉ. कृष्णप्रताप सिंह तोमर, द्वितीय परेड कमाण्डर सूबेदार श्री मलखान सिंह परमार करेंगे। परेड में एसएएफ 5वीं बटालियन के श्री गोपाल सिंह पिप्पले, जिला पुलिस बल से श्री मनीष सिंह गुर्जर, होमगार्ड से श्री दीपक राठौर, श्री मनमोहन सिंह, फोरेस्ट प्लांटून श्री मोहर सिंह, एनसीसी सीनियर श्री यश राजावत, एनसीसी जूनियर श्री सौरभ सिंह, एनसीसी नेवल जूनियर बालक श्री मुकुल कुलेश्रेष्ठ, एनसीसी नेवल जूनियर गर्ल्स कु. भूमिका परमार, स्काउट से श्री अंकित शर्मा, गाईड से कु. अंजली शर्मा परेड में शामिल रहेंगी। 

वहीं झांकियों के लिये महिला बाल विकास, कृषि, स्वास्थ्य, नगर पालिक निगम मुरैना, शिक्षा, वन, जनजातीय कार्य विभाग, उद्यानिकी, सामाजिक न्याय, जिला पंचायत, पशुपालन, लोक निर्माण और आनंद विभाग की झांकियां निकाली जायेंगी। 

शासकीय कार्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण होगा 

शिक्षण संस्थानों में 7.30 बजे ध्वजारोहण होगा 

शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण प्रातः 7.30 बजे किया जायेगा। शासकीय कार्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। कार्यक्रम में विभागों के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। 

सभी शासकीय कार्यालयों पर रोशनी की जायेगी 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय भवनो, कार्यालयों पर रोशनी की जायेगी। इसके लिये राज्य शासन द्वारा सभी कार्यालयों को आदेश जारी कर दिये गये है।  

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles