Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

आनंद उत्सव मन मे आनंद बढ़ाने का कार्यक्रम है- कलेक्टर श्री शिवम वर्मा

आनंद उत्सव मन मे आनंद बढ़ाने का कार्यक्रम है- कलेक्टर श्री शिवम वर्मा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया...









आनंद उत्सव मन मे आनंद बढ़ाने का कार्यक्रम है- कलेक्टर श्री शिवम वर्मा

विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया

श्योपुर / कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कॉलेज स्थित इनडोर गेम्स हॉल में आयोजित आनन्द उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आनन्द उत्सव मन में आनन्द बढाने का कार्यक्रम है। आनन्द विभाग द्वारा मन को आनन्दित करने के लिए सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए परम्परागत खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत न केवल शहरी क्षेत्र में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, आनंद विभाग के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डॉ अनुज रोहतगी, प्रभारी प्राचार्य श्री ओपी शर्मा, सीएमओ नगरपालिका श्री सतीश मटसेनिया, आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर श्री राजा खान, समाज सेवी श्रीमती अंजना मारवाड़ी सहित अन्य अधिकारी, आनन्दक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि आनन्द उत्सव के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का उद्देश्य प्रतिस्पर्धा में विजय नही, बल्कि सभी की सहभागिता सुनिश्चित करना है। सभी युवा, बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चें विभिन्न खेलों एवं कार्यक्रमों में भाग लेकर आनन्द की अनुभूति करें, इसी उद्देश्य के साथ शासन की मंशा के अनुरूप जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। 

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग द्वारा आनन्द उत्सव अतंर्गत नगरपालिका के माध्यम से आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के बारें में जानकारी देते हुए कहा कि मनोरंजक खेलो के माध्यम से लोगों को आनन्दित होने का अवसर उपलब्ध कराने के लिए परम्परागत खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्य चौहान द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री राजा खान ने व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरूआत में सीएमओ नगरपालिका श्री सतीश मटसेनिया द्वारा सभी अतिथियों को बुके भेंटकर स्वागत किया गया।  

मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन की श्रंखला में नगर पालिका द्वारा कबड्डी, चम्मच रेस, बोरा रेस एवं दडीमार दूचडा खेल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया।

इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन 

शासकीय महाविद्यालय स्थित इनडोर हॉल में नगरपालिका के माध्यम से आनन्द उत्सव के तहत चम्मच एवं बोरा रेस तथा कबड्डी प्रतियोगिता सहित बचपन में खेले जाने वाले एक विशेष प्रकार के खेल दडीमार दूचडा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया। 


//2//

बालिका वर्ग के लिए आयोजित बोरा रेस प्रतियोगिता में सलोनी सुमन (एमएलबी विद्यालय) ने प्रथम, प्राची रजक (लिटिल एंजल स्कूल) ने द्वितीय एवं अनन्या शर्मा (पीजी कॉलेज श्योपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में सीएम राईज स्कूल के छात्र नितेश राठौर प्रथम, हिमांशु चौबे द्वितीय एवं समीर प्रजापति तीसरे स्थान पर रहें। चम्मच रेस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में प्राची रजक (लिटिल एंजल स्कूल) प्रथम, आशा गुर्जर (एमएलबी विद्यालय) द्वितीय एवं करीना (एमएलबी विद्यालय) तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में सीएम राईज के छात्र नितेश राठौर, विपिन सिंह एवं मनीष प्रजापति क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहें। कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में पीजी कॉलेज श्योपुर की टीम विजेता एवं गर्ल्स स्कूल श्योपुर की टीम उप विजेता रही। बालक वर्ग में बालापुरा की टीम विजेता तथा एमएलबी विद्यालय की टीम उप विजेता रही।

दडीमार दूचडा प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में छात्रा शारदा मुदगल, सलोनी मीणा, श्रुति गोयल, वंशिका शर्मा, कृष्णा प्रजापति, करिश्मा रजक, नगिता राजपूत ने सहभागिता की। इसी प्रकार बालक वर्ग में हर्ष यादव, सुनील गौतम, संजय राठौर, कृष्णा राठौर, प्रियाशु राठौर, उमेश भदौरिया, रामराज सुमन, विष्णु शिवहरे, कृष्णा शिवहरे, अंकित रजक एवं मनन गुप्ता द्वारा भाग लिया गया। 

ग्रामीण क्षेत्रो में भी जारी है आनंद उत्सव

14 से 28 तक चलने वाले आनंद उत्सव कार्यक्रम लगातार ग्रामीण क्षेत्रो में भी जारी है, श्योपुर में रतोदन पंचायत और हलगावडा खुर्द, कलारना, बुखारी पंचायतो में भी बुजर्गो ने कब्बडी एवं दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आनंद लिया।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles