Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

गिरेंगे नहीं तो खड़े कैसे होंगे - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

  गिरेंगे नहीं तो खड़े कैसे होंगे  - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ग्वालियर के बिरला नगर स्थित वृंदावन गार्डन में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता मे...

 गिरेंगे नहीं तो खड़े कैसे होंगे  - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

ग्वालियर के बिरला नगर स्थित वृंदावन गार्डन में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए विभिन्न स्कूलों छात्र-छात्राओं (एग्जाम वारियर्स) के साथ "परीक्षा पर चर्चा"  कार्यक्रम

ग्वालियर/ बिरला नगर स्थित वृंदावन गार्डन में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए विभिन्न स्कूलों छात्र-छात्राओं (एग्जाम वारियर्स) के साथ "परीक्षा पर चर्चा"  कार्यक्रम आयोजित किया गया!

  कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, जिला महामंत्री श्री विनोद शर्मा, सीनियर एडवोकेट उच्च न्यायलय श्री जितेंद्र शर्मा, कार्यक्रम संयोजक श्री अरुण कुलश्रेष्ठ, सह संयोजक श्री दारा सिंह सेंगर,  मंडल अध्यक्ष श्री वृज मोहन शर्मा,  मंडल अध्यक्ष श्री मनमोहन पाठक,  मंडल अध्यक्ष श्री प्रयाग सिंह तोमर, जिला संयोजक श्रीमती वंदना प्रेमी  सहित हृदय रोग एकसपर्ट डॉ पुनीत रस्तोगी भी  शामिल  रहे।

चित्रकला प्रतियोगिता में ग्वालियर विधानसभा के शासकीय और निजी विद्यालय के छात्र -छात्राएं शामिल हुए।

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे छात्र - छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कभी भी परीक्षा में असफल होने से हताश मत हो क्योंकि जब तक हम गिरेंगे नहीं तो खड़े कैसे होंगे आज मैं आपके सामने खड़ा हूँ मैं भी परीक्षा में असफल हुआ हूँ लेकिन धैर्य के कारण सफलता को हासिल कर पाया इसलिए मन लगाकर पढो अपने माँ पिता नाम ऊँचा करो।


 कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा श्री अभय चौधरी ने विद्यालयों  के बच्चो को पढ़ाई में मेहनत करने और कभी हताश न होने की बात कही।


 कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रतिभागियो को सम्मानित किया गया। 


प्रथम पुरुस्कार - इश्का परमार - ग्रीन वुड़ स्कूल


दूसरा पुरुस्कार - पायल अहिरवार, शासकीय गलर्स स्कूल


तीसरा पुरुस्कार - राजवर्धन राठौर - ग्रीन वुड़ स्कूल

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles