Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

एक करोड की मूर्तियों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

  शिवपुरी ।  शिवपुरी पुलिस ने गुना से दो माह पहले चोरी हुई लगभग 1 करोड रूपए की मूर्तियों को शिवपुरी से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ...

 शिवपुरी। 


शिवपुरी पुलिस ने गुना से दो माह पहले चोरी हुई लगभग 1 करोड रूपए की मूर्तियों को शिवपुरी से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को ​भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने टीम को पांच हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है।

आज पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गुना जिले के जामनेर थाने के बूडीवरसत मंदिर धर्मशाला से 08 नवंम्बर की रात्रि को पत्थर की बनी दो प्राचीन मूर्ति चोरी की गई थी। उक्त चोरी हुई मूर्ति आरोपी रामहेत यादव पुत्र रामचरण यादव निवासी सूड थाना सिरसौद जिला शिवपुरी एवं सिरनाम रावत पुत्र रमेश रावत निवासी गिरवानी थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी का बेचने की फिराक में ले जा रहे है।

इस पर से पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली अमित सिंह भदौरिया को पुलिस टीम बनाकर चोरी गई मूर्ति को बरामद करने हेतु आदेश दिया गया। इस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे कोतवाली थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया के उपनिरीक्षक अरविंद छारी, अमृतलाल आविद खांन,नरेश यादव,कुलदीप शर्मा, अजीत राजावत, भूपेन्द्र यादव, टिंकू सिंह की टीम ने आरोपी रामहेत के कब्जे से झिरने वाले मंदिर के पीछे सूड नदी से पत्थर की बनी प्राचीन विष्णु भगवान की मूर्ति जप्त की एवं आरोपी सिरनाम रावत मौके से मूर्ति फेंककर भाग गया।

सिरनाम द्वारा फेंकी गई पत्थर की प्राचीन गणेश जी की मूर्ति जप्त की गई। दोनो प्राचीन मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन एक करोड रूपये है। चोरी गई मूर्ति बरामद करने में कोतवाली थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया उ.नि. अरविंद छारी, सउनि अमृतलाल, सउनि आविद खांन प्र.आर. 142 नरेश यादव ,प्रआर0 26 कुलदीप शर्मा आर. 767 अजीत राजावत, आर. 206 भूपेन्द्र यादव, आर. 978 टिंकू सिंह की सराहनीय भूमिका रही। इस टीम को पुलिस अधीक्षक ने अपनी ओर से 5 हजार रूपए इनाम देने की बात कही है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles