Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

नशे के विरुद्ध गुना पुलिस की बडी कार्यवाही

  नशे के विरुद्ध गुना पुलिस की बडी कार्यवाही राजस्थान से स्मैक लेकर आए नशा तस्कर को फतेहगढ़ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, तस्कर से 04 लाख की ...

 


नशे के विरुद्ध गुना पुलिस की बडी कार्यवाही

राजस्थान से स्मैक लेकर आए नशा तस्कर को फतेहगढ़ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार,

तस्कर से 04 लाख की 40 ग्राम स्मैक व मोटरसाइकिल जप्त      

गुना /पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा गुना जिले में नशे के विरुद्ध निरंतर कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 24 जनवरी को एसडीओपी युवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में जिले के फतेहगढ़ थाना  प्रभारी उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह बुंदेला एवं उनकी टीम द्वारा नशे के विरुद्ध एक बडी कार्यवाही करते हुए राजस्थान तरफ से मोटरसाइकिल पर स्मैक लेकर आ रहे एक नशा तस्कर को करीबन 04 लाख कीमत की 40.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से तस्करी में प्रयोग की जा रही हीरो होंडा मोटरसाइकिल जप्त की गई है ।


                        प्राप्त जानकारी के अनुसार 24जनवरी को दोपहर के समय फतेहगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि राजस्थान के छबड़ा तरफ से बिना नंबर प्लेट की हीरो होंडा SS मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर ग्राम हमीरपुर होते हुए ग्राम निवेरी जा रहा है । इस सूचना के मिलते ही फतेहगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम स्मैक तस्कर पर कार्यवाही हेतु तत्काल रवाना हुई और ग्राम हमीरपुर स्थित कमरजी महाराज मंदिर पहुंचकर स्मैक तस्कर के आने का इंतजार किया जहां पर कुछ ही समय बाद मुखबिर द्वारा बताई मोटरसाइकिल पर उक्त व्यक्ति के आने पर पुलिस द्वारा उसे घेराबंदी कर रोक लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम उधम पुत्र बाबर बंजारा उम्र 28 साल निवासी ग्राम बरसाती थाना फतेहगढ़ जिला गुना का होना बताया, पुलिस द्वारा जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 40.65 ग्राम स्मैक मिली । आरोपी के पास से मिली 04.65 ग्राम स्मैक कीमती करीबन 04 लाख रुपये एवं तस्करी में प्रयोग की जा रही मोटरसाइकिल कीमती करीबन 20 हजार रुपये सहित कुल 04.20 लाख रुपये का मशरुका पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी ऊधम बंजारा को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से उक्त स्मैक के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह ग्राम निवेरी निवासी कन्हैया मीना के कहने पर छबडा से स्मैक लाया था और जिसे वह कन्हैया मीना को देने ग्राम निवेरी जा रहा था । इसके बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों ऊधम बंजारा एवं कन्हैया मीना के विरुद्ध थाना फतेहगढ़ में अप.क्र. 26/23 धारा 8, 21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । फतेहगढ़ थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार आरोपी कन्हैया मीना की सघनता से तलाश की जा रही है और जिसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles