खेल ही करता है ब्यक्ति मे टीम भावना का विकास -मनीष अग्रवाल विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट पडरा महाकाल क्रिकेट क्लब पढ़रा पिछोर मे आयोजित टेनिस ब...
खेल ही करता है ब्यक्ति मे टीम भावना का विकास -मनीष अग्रवाल
विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट पडरा
महाकाल क्रिकेट क्लब पढ़रा पिछोर मे आयोजित टेनिस बॉल और 16 ओवर के मैच आयोजित किया गया मैच के मुख्य अतिथि मनीष अग्रवाल मंत्री भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी
विशिष्ट अतिथिकौशल किशोर शर्मा जिला महामंत्री किसान मौर्चा रहे मुख्य अथिति मनीष अग्रवाल ने कहा खेल खेलने से ही व्यक्ति मे टीम भावना का विकास होता है ओर हर काम टीम भावना से करने करना पर ही जीवन मे ब्यक्ति को सफलता प्राप्त करने में सहायक होती है
आयोजन समिति के आनंद गोस्वामी ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन होता रहना चाहिए जिससे की युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती हैं समस्त महाकाल क्रिकेट समिति के समस्त सदस्य और आस पास के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थेदेवेंद्र पुरी, आशीष लोधी,संजय पूरी,विराट ,मनीष पुरीरामपुरा टीम कप्तान
चीमना टीम कप्तान
रमपुरा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया
और अपने प्रदर्शन से रमपुरा की टीम ने 65 रनो से जीत दर्ज कराई एक समय मैच टक्कर का था लेकिन सलामी जोड़ी जोड़ी टूटने के बाद मैच का रुख एक दम से बदल गया
मैन ऑफ था मैच मोहन लोधी को चुना गया माला से स्वागत के बाद शील्ड और खिलाड़ी को नगद राशि भी मनीष अग्रवाल और शर्मा जी ने प्रदान की
No comments