Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

हर वादा अक्षरतः पूरा करूँगा,जो कहा है वो होगा भी-पंचायत मंत्री सिसोदिया

  हर वादा अक्षरतः पूरा करूँगा,जो कहा है वो होगा भी-पंचायत मंत्री सिसोदिया गुना।मेरा सदैव प्रयत्न रहता है कि जो भी वादा मैंने अपनी बमौरी विधा...

 


हर वादा अक्षरतः पूरा करूँगा,जो कहा है वो होगा भी-पंचायत मंत्री सिसोदिया

गुना।मेरा सदैव प्रयत्न रहता है कि जो भी वादा मैंने अपनी बमौरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से किया है उसे हर हाल में पूरा करूँ,जो बात ज़ुबान से निकली है उसे अक्षरतः पूरा करूँ।संकट के समय हमारे साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ,केंद्रीय मंत्री महाराज साहब और भाजपा के हर कार्यकर्ता ने की है।जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है वैसे वैसे कांग्रेसी भी अपने बिलों से बाहर आने लगे हैं,पर आपको इन से सावधान रहना होगा।ये बात प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपनी बमौरी विधानसभा के ग्राम बनेह में विद्युत सबस्टेशन के भूमिपूजन के उपरांत सभा को सम्बोधित करते हुए कही।

*इन कार्यों का किया भूमिपूजन*

 अपने विधान सभा दौरे पर उन्होंने करीब 11 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन के साथ साथ अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया ।इस दौरान उन्होंने वनेह गांव में 3 करोड 25 लाख के 33 /11 केव्ही विधुत सब स्टेशन , 2.48 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वनेह से सबरामोदी सड़क के साथ ही 3 .22 करोड़ की लागत से बनने वाली धाननखेडी से सबरामोदी सड़क का भूमि पूजन किया।इस दौरान उन्होंने एक ऐसे ड्रोन से भी ग्रामीणजनो को रूबरू कराया जो क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यो की निगरानी करेगा जिससे गुणवत्ता की निगरानी के साथ साथ समय सीमा में निर्माण कार्य पूरे होंगे ।इस दौरान श्री सिसोदिया ने कहा कि मेरे धर्म ही नही कर्तव्य भी है कि में अपने बिधान सभा की जनता की चिंता करते हुए उनकी समस्याओं के साथ साथ उनकी  मांगों को पुरा कर सकू वही उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मेरा किसान इतनी उन्नत खेती के लायक बने जिससे हम पंजाब से आगे निकल सके।अभी पंद्रह और विद्युत उपकेंद्रों का प्रस्ताव उन्होंने भोपाल भेजा है जिसकी स्वीकृति शीघ मिल जाएगी ।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सन्तोष धाकड़ , जनपद अध्यक्ष गयत्री भील , उपाध्यक्ष बिहारी लाल लोधा , राधामोहन धाकड़ , राजकुमार ओझा , अजमेरी खा , गिर्राज पटेल , भगवान लाल लोधा प्रकाश सिंह किरार के अलावा समस्त विभागो के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles