Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सफलता की कहानी

  सफलता की कहानी  खुशियों की दास्‍तां कुपोषण से मुक्‍त हुए हितांशु लोधा गुना / हितग्राही का नाम :- हितांशु लोधा पुत्र श्री धर्मस्‍वरूप ...

 



सफलता की कहानी 

खुशियों की दास्‍तां

कुपोषण से मुक्‍त हुए हितांशु लोधा

गुना /

हितग्राही का नाम :- हितांशु लोधा पुत्र श्री धर्मस्‍वरूप लोधा 

मोबाईल नंबर :- 6265006756  

पता :- कुसमौदा  

योजना का नाम :- मुख्‍यमंत्री बाल आरोग्‍य संर्वद्वन कार्यक्रम 

विभाग का नाम :- महिला एवं बाल विकास विभाग गुना 

दिये गये लाभ का विवरण :- आवश्‍यक दवाओं के साथ अतिरिक्‍त टीएचआर 

लाभ से पूर्व आर्थिक पृष्ठभूमि :-- सामान्‍य 

लाभ के बाद वर्तमान स्थिति :- सामान्‍य 

बच्‍चे की वर्तमान स्थिति :- बच्‍चा  सैम से सामान्‍य श्रेणी में आ गया  

बालक हितांशु लोधा पुत्र श्री धर्मस्वरूप लोधा माता श्रीमती बालो बाई लोधा का जन्म 06.09.2021 को आंगनबाडी केन्द्र कुसमोदा प्रथम में हुआ था। बच्चे की प्रीमेच्योर डिलेवरी थी तथा जन्म के समय बच्‍चे का वजन 01 किलो 300 ग्राम तथा लंबाई 46 से.मी. थी। जन्म के पश्‍चात बच्चे को स्पेशल इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया। बच्चे के माता पिता को बच्‍चे की देखभाल हेतु परामर्श दिया गया। बाल शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा बच्‍चे का प्रतिमाह चेकअप कराया गया। बच्चे को जन्म के 06 माह पश्‍चात मुख्यमंत्री बाल संवर्धन कार्यक्रम में माह अप्रैल 2022 में पंजीकृत किया गया। जिसमें बच्चे को आवश्‍यक दवाओं के साथ निरंतर 06 माह तक उसकी वजन वृद्वि की निगरानी की गई। बच्‍चे को अतिरिक्त पूरक पोषण आहार प्रदान किया गया। सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती अरूणा पाण्डेय एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा बच्चे के घर नियमित गृह भेंट कर पोषण एवं स्‍वच्‍छता संबंधी परामर्श दिया गया। समन्वित प्रयत्नों के परिणामस्वरूप बच्चा माह सितंबर 2022 में कुपोषण से मुक्त होकर सामान्य श्रेणी में आ गया। वर्तमान में बच्चे की उंचाई 75से.मी. व वजन 8किलो 200ग्राम है। बच्चे का पूरा परिवार बच्चे की कुपोषण मुक्ति के पश्‍चात खुशहाल है। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles