Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

खुशियों की दास्‍तां

  सफलता की कहानी  खुशियों की दास्‍तां श्री रामभरोसा किरार को मछली पालन व्‍यवसाय साबित हुआ वरदान, आय में 10 गुना वृद्धि गुना / हितग्राही का न...

 


सफलता की कहानी 

खुशियों की दास्‍तां

श्री रामभरोसा किरार को मछली पालन व्‍यवसाय साबित हुआ वरदान,

आय में 10 गुना वृद्धि

गुना /

हितग्राही का नाम  :- श्री रामभरोसा किरार मोबाईल नंबर      :- 9617279624

पता            :- ग्राम बालाखेडा तहसील राघौगढ जिला गुना 

योजना का नाम    :- प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य संपदा योजना

विभाग का नाम :- मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग 

दिये गये लाभ का विवरण :- 0.1 हेक्‍टेयर में बायोफ्लोक तालाब निर्माण 

लाभ के पूर्व अर्थिक पृष्‍ठभूमि :- कृषि भूमि से वार्षिक आय रुपये 50,000 

लाभ के बाद वर्तमान स्थिति :- मछली पालन से वार्षिक आय रुपये 5,00,000

वर्तमान स्थिति :- मत्‍स्‍य बिक्री 

मेरा नाम रामभरोसा है। मैं ग्राम बालाखेडा तहसील राघौगढ जिला गुना का निवासी हॅू। मैं पूर्व में लगभग एक बीघा भूमि में कृषि कार्य किया जाता था। जिसमें मुझे वर्षिक आय 50,000 हजार रूपये होती थी। मेरे द्वारा मत्‍स्‍य विभाग गुना से संपर्क किया गया। जिसमें उन्‍होनें मुझे एक बीघा जमीन में प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य संपदा योजना से 0.1 हेक्‍टेयर बायोफ्लोक निर्माण कराया गया। जिसमें मुझे हर वर्ष 05 लाख रूपये की आमदनी हो रही हैं। मेरी आय में लगभग 10 गुना वृद्धि हो गयी हैं। में बहुत खुश हॅू तथा जिला प्रशासन सहित विभागीय योजना को धन्‍यवाद देता हॅू। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles