Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

नगर परिषद बड़ौदा में आनंद उत्सव के तहत हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

नगर परिषद बड़ौदा में आनंद उत्सव के तहत हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम श्योपुर /नगरीय क्षेत्र बड़ोदा में आनंद उत्सव अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोज...





नगर परिषद बड़ौदा में आनंद उत्सव के तहत हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

श्योपुर /नगरीय क्षेत्र बड़ोदा में आनंद उत्सव अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। नगर परिषद बडौदा की अध्यक्ष श्रीमती भरोसी बाई सुमन के मुख्य अतिथि एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री जगदीश चौहान के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई। 

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती भरोसी बाई सुमन ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 14 से 28 जनवरी तक आयोजित किये जा रहे आनन्द उत्सव के तहत खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे लोगों को आनन्द की अनुभूति प्राप्त हो रही है। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बडौदा श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभाएं निखारती है। इसी प्रकार खेल गतिविधियों से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ को खेलों के प्रति आकर्षण बढता है और प्रतिभाएं आगे आती है। उन्होंने कहा कि आनंद उत्सव कार्यक्रम आनंद को बढ़ाने का कार्यक्रम है। इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बड़ौदा श्री राम वरन सिंह राजोरिया द्वारा सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया उक्त कार्यक्रम के प्रभारी श्री कुलदीप सेन द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

श्योपुर नगरपालिका द्वारा भी जारी है आनंद उत्सव कार्यक्रम

श्योपुर नगरपालिका द्वारा भी आनंद उत्सव 2023 के अंतर्गत खोखो प्रतियोगिता,रस्सा खींच प्रतियोगिता, चेयर रेस प्रतियोगिता एवम दिव्यांग जनो की ट्रायसिकल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय श्योपुर परिसर में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में जिला खो-खो संघ की टीम विजेता रही, जबकि सीएम राईज स्कूल की टीम ने उप विजेता का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता के युवा वर्ग में चंबल क्लब की टीम विजेता एवं जिला खो-खो संघ की टीम उप विजेता रही। बालिका वर्ग में भी चंबल क्लब की टीम विजेता एवं जिला खो-खो संघ की टीम उप विजेता रही। दिव्यांग ट्राइसिकल रेस प्रतियोगिता में श्री अभिषेक प्रजापति विजयी रहें। रस्साकशी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में एमएलबी स्कूल विजेता एवं सीएम राईज स्कूल उप विजेता रहें। बालिका वर्ग में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर विजेता एवं चंबल क्लब की टीम उप विजेता रही। चेयर रेस प्रतियोगिता बालिका वर्ग में आरती राठौर प्रथम, दीपा आर्य द्वितीय एवं दिव्या राठौर तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में प्रथम स्थान दिलखुश प्रजापति ने द्वितीय स्थान, सचिन राजपूत ने एवं तृतीय स्थान विपिन सिंह ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में श्रीमती सोनू आर्य प्रथम एवं श्रीमती शालिनी जोशी द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश दुबोलिया, आनन्द उत्सव समिति की सदस्य श्रीमती अंजना मारवाडी, कार्यक्रम अधिकारी श्री आदित्य चौहान, श्री दिव्याश गर्ग, श्री इस्तयाक कुरैशी उपस्थित थे। खेल प्रतियोगिताओं के निर्णयक मंडल में श्री अभिषेक दुबे, श्री डेलन सिंह, श्री कौशल त्रिपाठी शामिल रहें।   


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles