Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

हेलमेट रैली के साथ हुआ यातायात सप्ताह का समापन

शिवपुरी /यातायात सप्ताह के समापन अवसर पर हेलमेट रैली का आयोजन किया गया जिसे पुलिस कंट्रोल रूम से  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजेश सिंह चंदेल सर ...

शिवपुरी /यातायात सप्ताह के समापन अवसर पर हेलमेट रैली का आयोजन किया गया जिसे पुलिस कंट्रोल रूम से  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजेश सिंह चंदेल सर द्वारा हरी झंडी दी गई। हेलमेट रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई माधव चौक पहुंची। रैली में पुलिस,जेसीआई डायनेमिक की टीम एवं एनएसएस के कैडेट शामिल थे। माधव चौक पर समापन कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि श्री राजू बाथम  जिला अध्यक्ष भाजपा, विशिष्ट अतिथि के तौर पर  विपुल जेमिनी जी एवं  के पी परमार जी उपस्थित थे। कार्यक्रम में एनएसएस के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम रखा गया जिसके माध्यम से उन्होंने आम जनता को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में उन दो परिवारों को भी बुलाया गया था जिन्होंने अपने-अपने परिवार के मुखिया को सड़क दुर्घटना में खो दिया है।  रोहित शर्मा s/o सुरेश शर्मा(मृतक) एवं श्रीमती संजय शर्मा w/o  कपिल शर्मा (मृतक)। सुरेश शर्मा एवं कपिल शर्मा की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी। सुरेश शर्मा एवं कपिल शर्मा दोनों ही बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चला रहे थे । दोनों की मौत घटनास्थल पर ही सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हो गई थी। आज कार्यक्रम में श्री रोहित शर्मा एवं श्रीमती संजय शर्मा द्वारा शिवपुरी शहर वासियों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि हमने अपने घर के मुखिया को सड़क दुर्घटना में खो दिया है कृपया कर आप हेलमेट लगाकर ही चलें और अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा करें। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा दोनों को दो-दो हेलमेट वितरण किए और कहा कि मोटरसाइकिल पर जो चला रहा है एवं जो बैठा है दोनों ही हेलमेट धारण करें। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा जेसीआई डायनेमिक एवं एनसीसी के बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान टीआई कोतवाली  अमित भदौरिया, देहात टीआई श्री विकास यादव,यातायात प्रभारी  रणवीर सिंह यादव, निर्भया प्रभारी श्रीमती गायत्री इटोरिया,महिला थाना प्रभारी कोमल परिहार, सूबेदार नीतू,अवस्थी सूबेदार प्रियंका घोष, एसआई शिखा एवं यातायात का समस्त बल उपस्थित था




No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles