Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

श्री वरूण बिजोले को मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना हुयी वरदान साबित

  सफलता की कहानी  खुशियों की दास्‍तां श्री वरूण बिजोले को मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना हुयी वरदान साबित गुना / हितग्राही का नाम :- श्...

 


सफलता की कहानी 

खुशियों की दास्‍तां

श्री वरूण बिजोले को मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना हुयी वरदान साबित

गुना /

हितग्राही का नाम :- श्री वरूण बिजोले पिता श्री पुरणलाल 

मोबाईल नंबर :- 8839968286

पता :- गुलाबगंज जिला गुना 

योजना का नाम :- मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना 

विभाग का नाम :- जिला अंत्‍यावसीय सह‍कारी विकास समिति गुना

दिये गये लाभ का विवरण :- निरन्‍तर प्रगति पर 

लाभ से पूर्व आर्थिक पृष्ठभूमि :- बहुत ज्‍यादा खराब थी

लाभ के बाद वर्तमान स्थिति :- काफी सुधार है

श्री वरुण बिजोले गुलाबगंज जिला गुना का निवासी हैं। श्री बिजोले कभी मेहनत मजदूरी कर जैसे-तैसे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। एक दिन समाचार पत्र के माध्‍यम से उन्‍हें जानकारी मिली कि मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना योजना के तहत खुद का व्‍यवसाय चालू करने हेतु अंत्‍यावसायी सहकारी विकास विभाग गुना के तहत संचालित मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण मिल सकता हैं। उन्‍होंने कलेक्‍ट्रेट के अदिवासी वित्‍त विकास निगम गुना के संपर्क किया। जहां उन्‍हें उक्‍त योजना के बारे में जानकारी दी गयी। उन्‍हें कार्यालय द्वारा एम.पी.ऑनलाइन सेंटर ले जाकर प्रकरण एम.पी. ऑनलाइन शॉप हेतु 05 लाख रूपये का प्रकरण तैयार करवाया गया। जिससे प्रकरण भारतीय स्‍टेट बैंक मुख्य शाखा गुना को भेजा गया। बैंक द्वारा प्रकरण एम.पी.ऑनलाइन शॉप योजना में ऋण राशि 04 लाख रुपये स्‍वीकृत कराकर ऋण राशि वितरण कराया गया। ऋण राशि पर सबसिडी अनुदार राशि 1 लाख 20 हजार रुपये द्वारा शासन द्वारा लांभावित किया गया। श्री बिजोले ने बताया कि लोन मिलने के बाद मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्‍छी हो रही हैं। अब में अपने परिवार का पालन पोषण ठीक ढंग से कर रहा हॅू। और साथ ही बैंक की किस्‍त तीन हजार पॉच सौ रुपय नियमित रुप से जमा कर रहा हूं। मेरा व्‍यवसाय भी अच्‍छा चल रहा हैं। यह योजना हितग्राही एवं उसके परिवार के लिए वरदान सिद्ध हुई है। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles